कपिल शर्मा भारत कैसे मशहूर कॉमेडियन है वह कॉमेडी के साथ-साथ में एक्टिंग में भी जोरदार है, खास कर ‘ द ग्रेट इंडियन कपिल शो ‘ और ‘ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ‘ शोज के बाद वह काफी ज्यादा फेमस हुए।
कपिल शुरुआती समय में आर्थिक रूप से ज्यादा सक्षम नहीं थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने कामयाबी की सीधी सीढिया कॉलेज के समय में उनछड़ी और फिर एक सक्सेस्फुल व्यक्ति बने उनकी की मुलाकात गिन्नी से हुई थी। उस समय उनकी उम्र मात्र 24 साल थी और गिन्नी चतरथ 19 साल की थी। दोनों की मुलाकात तब हुई जब कपिल गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन देने के लिए गए थे, और इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई इसके बाद धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी की।
जालंधर के HMV कॉलेज से हुई थी शुरुआत
उनके रिश्ते की शुरुआत जालंधर के एचएनबी कॉलेज से हुई थी जहां पर जिनी पढ़ाई करती थी जानकारी दे दे कि कपिल शर्मा और गिन्नी दोनों एक ही कॉलेज में नहीं पढ़ते थे जहां गिन्नी HMV में पढ़ती थी और कपिल Apeejay कॉलेज में पढ़ते थे, उनकी मुलाकात तब हुई जब कपिल, गिन्नी के कॉलेज में एक थिएटर ऑडिशन देने के लिए गए थे इसी दौरान दोनों की बातचीत चालू हो गई और गिन्नी को कपिल की हंसी मजाक करने वाला अंदाज पसंद आ गया। आपको बता दें गिन्नी एक अच्छी स्पोर्ट्स प्लेयर भी है यह बात खुद कपिल शर्मा ने बताई थी। 12 दिसम्बर 2018 को दोनों ने शादी की, इनके दो बच्चे भी है जिनमे से एक का जन्म 2019 में हुआ था और दूसरे का 2021 में।
घर ही नहीं बिजनेस भी संभालती है गिन्नी
कपिल की पत्नी न सिर्फ घर संभालती है वह उनका बिजनेस में भी हाथ बटाती है खासकर उनके K9 प्रोडक्शन को। यह भी बता ‘द की द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ में भी गिन्नी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, कपिल काफी बार यह कर चुके हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी पत्नी ही है। दोनों का रिश्ता भी काफी हंसी मजाक और प्यार भरा है, काफी बार ऐसा हुआ है कि टीवी शो के दौरान कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मजाक मस्ती की और उसमें उनकी पत्नी ने भी उनके साथ दिया। हाल ही में कपिल के फेमस लग्जरी कैफे KAP’S जो की कनाडा में स्थित है वहां पर खालीस्थानी समर्थकों के द्वारा फायरिंग की गई थी जिसके बाद यह दोनों प्रेमी जोड़े एक बार फिर सुर्खियों में आए।





