सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियन हैं कपिल शर्मा, नेटवर्थ जानकार हैरान रह जाओगे आप!

कपिल शर्मा सिर्फ कॉमेडी नहीं, अब एक्टिंग और ओटीटी से भी बंपर कमाई कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर उनके शो की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी नेटवर्थ ₹300 करोड़ के पार पहुंच गई थी। उनकी वैनिटी वैन से लेकर कार कलेक्शन तक, सबकुछ लग्जरी है। आइए जानें कपिल कितनी संपत्ति के मालिक हैं और किन चीजों पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं।

कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाले कपिल शर्मा ने अपने टैलेंट से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स पर उनके शो के दो सीजन आने के बाद उनकी नेटवर्थ ₹300 करोड़ के आसपास पहुंच गई थी। कपिल अब सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं हैं, वे वेब प्लेटफॉर्म पर भी खूब छाए हुए हैं। हर एपिसोड के लिए कपिल शर्मा अब ₹5 करोड़ तक चार्ज करते हैं, जो उन्हें सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एंटरटेनर्स में शामिल करता है।

चलिए आज हम आपको कपिल शर्मा की लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने निजी जीवन में कितने अलग हैं और क्या शौक रखते है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में देने जा रहे हैं। दरअसल कपिल शर्मा अब सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल ब्रांड बन चुके हैं।

सलमान के बाद सबसे महंगे शो होस्ट

दरअसल कपिल शर्मा की फीस का आंकड़ा वाकई चौंकाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अब सलमान खान के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाले टीवी स्टार बन चुके हैं। सलमान जहां बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए ₹7.5 करोड़ लेते हैं, वहीं कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर एपिसोड के लिए ₹5 करोड़ तक चार्ज करते हैं। नेटफ्लिक्स के पहले सीजन से ही उन्होंने करीब ₹65-70 करोड़ की कमाई की थी। कपिल की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो में आने के लिए बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स और राजनीति तक की हस्तियां लाइन लगाती हैं।

Kapil Sharma की एकदम रॉयल लाइफस्टाइल

बता दें कि कपिल शर्मा का घर और उनकी लाइफस्टाइल भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। मुंबई के अंधेरी वेस्ट में उनका आलीशान अपार्टमेंट करीब ₹15 करोड़ का है। इसके अलावा पंजाब में उनका एक शानदार फार्महाउस है जिसकी कीमत करीब ₹25 करोड़ बताई जाती है। सबसे खास बात है उनकी वैनिटी वैन, जिसकी कीमत ₹5.5 करोड़ रुपए है। ये वैनिटी वैन खासतौर पर लग्जरी इंटीरियर्स और हाईटेक सुविधाओं से लैस है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस350, रेंज रोवर इवोक और वोल्वो XC90 जैसी प्रीमियम गाड़ियां शामिल हैं। ब्रांड के मामले में भी कपिल पीछे नहीं हैं, वह लुई वुइटन और प्रादा जैसे महंगे इंटरनेशनल ब्रांड्स पर बेहिचक पैसाखर्च करते हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News