नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों सिंगर मीका सिंह का स्वयंवर (Mika Singh Swayamvar) काफी चर्चा में बना हुआ है जिसको लेकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कीं है जिसमे मजेदार कैप्शन शेयर करते हुए लिखा, की ‘भाई मीका पाजी का स्वयंवर अटेंड करने जोधपुर जा रहा हूं, खर्चा काफी हो गया है, डर इस बात का है कहीं दूल्हा ना मुकर जाए।’ इस कैप्शन पर कपिल शर्मा के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े…कोरोना अपडेट : आईआईएम कोलकाता में कोरोना विस्फोट, छात्र और स्टाफ सहित 28 लोग पॉजिटिव
गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर मीका सिंह जोधपुर में स्वयंवर रचा रहे हैं और उनकी दुल्हनिया ढूंढने में वो अकेले नहीं हैं बल्कि उनके कई दोस्त हैं जो इसमें उनका साथ देंगे। यह स्वयंवर जोधपुर में हो रहा है। जोधपुर में स्वयंवर के लिए एक खूबसूरत होटल को बुक किया गया है। शनिवार को स्वयंवर में जाने के लिए कपिल शर्मा मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना हुए। प्राइवेट प्लेन में कपिल के साथ और भी कुछ लोग दिखे।
Going to attend my brother @MikaSingh paji’s swayamvar in Jodhpur 🤩 kharcha bahut ho gya, ek hi baat ka dar hai, kahin dulha na mukar jaaye 😂 #mika #mikakaswayamvar 🤗❤️
Styled by:- biwi ❤️ @ChatrathGinni pic.twitter.com/52l7lvEb9W— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 14, 2022
यह भी पढ़े…केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 15 मई को सीहोर और भोपाल प्रवास पर
हम आपको बता दें कि ‘मीका दी वोटी (Mika Di Voti)’ एक ऐसा टीवी का रियलिटी शो कर रहे है जिसमें पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Punjabi Singer Mika Singh) अपने लिए दुल्हन की खोज करते दिखाई नजर आयेंगे। और इस शो के जरिये वो अपने लिए सुयोग्य कन्या चुनेंगे। जल्द ही ये रियलिटी शो टीवी पर प्रसारित होगा।