MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित KAP’S Cafe पर किसने की ताबड़तोड़ फायरिंग? क्या बताई इसके पीछे की वजह, देखें खबर

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग है। हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी का नाम सामने आया है, जो भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित KAP’S Cafe पर किसने की ताबड़तोड़ फायरिंग? क्या बताई इसके पीछे की वजह, देखें खबर

कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार कपिल शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कपिल ने हाल ही में कनाडा में ‘कैप्स कैफे’ नाम से एक नया बिजनेस शुरू किया था। लेकिन कुछ ही दिनों में इस कैफे को निशाना बनाकर फायरिंग की गई है। अज्ञात हमलावर एक गाड़ी से आए और कैफे की बिल्डिंग पर गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी ने ली

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को रितेश लाखी नाम के एक यूजर्स ने पोस्ट किया है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमला कैफे पर था या कपिल शर्मा को चेतावनी देने की मंशा से किया गया था।

क्या गिन्नी चतरथ की मेहनत पर पानी फिरा?

बता दें कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ इस कैफे की शुरुआत को लेकर काफी मेहनत कर रही थीं। उन्होंने पिछले दो साल से इस प्रोजेक्ट पर काम किया था और हाल ही में कैफे की ओपनिंग की थी। सोशल मीडिया पर गिन्नी ने दोस्तों और फैन्स का आभार जताया था, जो कैफे में जाकर खाना ट्राय कर रहे थे और उनकी तारीफ कर रहे थे। हर पोस्ट को वह री-शेयर कर रही थीं और यह जता रही थीं कि इस बिजनेस में उनकी भावनाएं जुड़ी हैं। हमले की खबर सामने आने के बाद गिन्नी और कपिल की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में व्यस्त

इस समय कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग में बिजी हैं। आने वाले एपिसोड में ‘पंचायत’ के जीतू भैया यानी जितेंद्र कुमार और उनके साथी प्रतीक गांधी, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा मेहमान बनकर नजर आएंगे। कपिल की प्रोफेशनल लाइफ में भले ही सब कुछ सही चल रहा हो, लेकिन निजी बिजनेस पर हमला उनकी टीम और परिवार के लिए चिंता की बात है।