Thu, Dec 25, 2025

करीना-सैफ ने धूमधाम से सेलिब्रेट की दिवाली, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
करीना-सैफ ने धूमधाम से सेलिब्रेट की दिवाली, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Kareena-Saif Diwali Celebration : 12 नवंबर को पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी पति के संग दीपावली मनाई। जिसकी तस्वीरें करीना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से शेयर की है, जिसमें वो अपने बेटे तैमूर और जेह के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री ने अपने घर में दिवाली पार्टी भी रखी थी, जिसमें कपूर खानदार सहित बड़े-बड़े अभिनेता शामिल हुए।

लिखा ये कैप्शन

बता दें कि इन तस्वीरों में सैफ अली खान ने व्हाइट कुर्ता और धोती पहन रखें हैं। वहीं, करीना कपूर इस दौरान पिंक कलर के सूट में बेहद आकर्षक लग रही हैं। उनके बच्चे भी सेम ड्रेसअप में नजर आए। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “साल-दर-साल और अभी भी सही पारिवारिक तस्वीर पाने की कोशिश कर रहे हैं। हैप्पी दिवाली हमारे दिल से आपके दिल तक।”

पार्टी का हुआ आयोजन

बता दें कि करीना कपूर खान ने छोटी दिवाली के दिन शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था। उनके पूरे परिवार की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया। जिसमें शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, सबा अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रणधीर कपूर, बबिता कपूर, करिश्मा कपूर पहुंचे थे।