कार्तिक आर्यन ने 50 करोड़ फीस लेने पर किया रिएक्ट, कहा- क्या मैं अकेला ऐसा एक्टर हूं, जो इतनी फीस ले रहा?

कार्तिक आर्यन ने बहुत कम समय में बड़ा नाम कमाया है। इसके पीछे उनकी मेहनत और लगन झलकती है। शुरुआती संघर्ष के बाद उन्होंने सुपरहिट फिल्में दीं। भूल भुलैया कॉमेडी और हॉरर का तड़का लगा चुके एक्टर जल्द ही उनकी अगली फिल्म में नजर आएंगे।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जाने माने अभिनेता है, जिन्होंने बहुत ही स्ट्रगल के बाद आज यह मुकाम हासिल की है कि उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। वैसे तो हर एक्टर और एक्ट्रेस के पीछे बॉलीवुड में उनका गॉडफादर होता है, लेकिन कार्तिक आर्यन उनमें से एक नहीं है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्होंने हिट दी है। ऐसे में उनकी फीस की बढ़ना लाजमी है।

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही उनकी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म के लिए उन्होंने 50 करोड रुपए फीस ली है। उसपर कार्तिक आर्यन में अब रिएक्ट किया है।

MP

दिया ये जवाब

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने को लेकर बात करते हुए कहा कि लोग दूसरों की फीस के बारे में क्यों नहीं लिखते। क्या मैं ही अकेला ऐसा एक्टर हूं, जो इतनी फीस ले रहा हूं। दूसरों के बारे में कोई क्यों नहीं लिखता। सभी मेरे बारे में ही क्यों लिखते हैं। स्टोरी की पब्लिक सिटी टीम से लेना देना को लेकर कहा कि बात यह है कि मेरा कोई प्रवक्ता नहीं है। इस इंडस्ट्री में मेरा परिवार नहीं है। मेरे कोई ऐसी अंकल, दादा, बहन या गर्लफ्रेंड नहीं है, जो इंडस्ट्री और आर्टिकल्स में मेरे बारे में पॉजिटिव खबरें फैलाए। मुझे इसके लिए कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बता दें कि भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। फिलहाल, फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। पर फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि यह आशिक 3 हो सकती है। जिसकी पहली झलक सामने आ गई है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अब तक नहीं तय की गई है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News