बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जाने माने अभिनेता है, जिन्होंने बहुत ही स्ट्रगल के बाद आज यह मुकाम हासिल की है कि उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। वैसे तो हर एक्टर और एक्ट्रेस के पीछे बॉलीवुड में उनका गॉडफादर होता है, लेकिन कार्तिक आर्यन उनमें से एक नहीं है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्होंने हिट दी है। ऐसे में उनकी फीस की बढ़ना लाजमी है।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही उनकी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म के लिए उन्होंने 50 करोड रुपए फीस ली है। उसपर कार्तिक आर्यन में अब रिएक्ट किया है।

दिया ये जवाब
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने को लेकर बात करते हुए कहा कि लोग दूसरों की फीस के बारे में क्यों नहीं लिखते। क्या मैं ही अकेला ऐसा एक्टर हूं, जो इतनी फीस ले रहा हूं। दूसरों के बारे में कोई क्यों नहीं लिखता। सभी मेरे बारे में ही क्यों लिखते हैं। स्टोरी की पब्लिक सिटी टीम से लेना देना को लेकर कहा कि बात यह है कि मेरा कोई प्रवक्ता नहीं है। इस इंडस्ट्री में मेरा परिवार नहीं है। मेरे कोई ऐसी अंकल, दादा, बहन या गर्लफ्रेंड नहीं है, जो इंडस्ट्री और आर्टिकल्स में मेरे बारे में पॉजिटिव खबरें फैलाए। मुझे इसके लिए कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।
View this post on Instagram
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें कि भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। फिलहाल, फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। पर फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि यह आशिक 3 हो सकती है। जिसकी पहली झलक सामने आ गई है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अब तक नहीं तय की गई है।