Ashiqui 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शानदार सफलता के बाद बॉलीवुड के चर्चित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इस फिल्म के बाद उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं और फिलहाल वह इनकी शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। फिलहाल वह फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए शूट कर रहे हैं और इसके खत्म होते ही वह ‘आशिकी 3’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। उनकी इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है।
जल्द शुरू होगी शूटिंग
दर्शक इस फिल्म से जुड़े किसी न किसी अपडेट को लेकर हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाने वाली है। फिलहाल इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है और अगले साल जनवरी के आखिर तक इसे फ्लोर पर उतारा जाएगा। इस फिल्म में लीड रोल मिलने की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
हिट रही है पहली दो फिल्में
सबसे पहले 1990 में राहुल राय और अनु अग्रवाल को फिल्म ‘आशिकी’ में देखा गया था। उसके बाद साल 2013 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को ‘आशिक 2’ में रोमांस करते हुए देखा गया। इस फिल्म की कहानी और गाने दोनों ही दर्शकों को बहुत पसंद आए थे।
ये एक्ट्रेस आएगी नजर
फिल्म से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक लीड एक्ट्रेस के लिए जेनिफर विंगेट को चुना गया है और वह कार्तिक के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करेंगी। हालांकि, अब तक एक्ट्रेस के नाम का कंफर्मेशन मेकर्स की ओर से नहीं किया गया है।
कार्तिक पर रहेगा प्रेशर
इस फिल्म की दोनों फ्रेंचाइजी सफल साबित हुई है, ऐसे में कार्तिक आर्यन पर इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव रहने वाला है। भूल भुलैया 2 की शानदार सक्सेस के बाद वैसे भी दर्शकों की उनसे उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि, इसके ठीक बाद आई ‘शहजादा’ ने कुछ कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन ‘सत्य प्रेम की कथा’ को लोगों ने थोड़ा पसंद किया। अब आशिक 3 और अपनी अन्य फिल्मों के साथ एक्टर क्या कमाल दिखाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।