कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित सितारों में से एक हैं। ‘भूल भुलैया 3’ जब से रिलीज हुई है उसके बाद से ही उन्हें गायब देखा जा रहा है। वह अपनी आने वाले फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की तैयारी में बिजी चल रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक करण जौहर रिलीज कर चुके हैं और अब कार्तिक और अनन्या ने इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली है।
दोनों कलाकार लंबे समय तक से शूटिंग में लगे हुए थे और अब काम खत्म होते ही यह पार्टी करने निकल पड़े हैं। इन दोनों के सिर पर बॉलीवुड गानों का खुमार चढ़ गया है और चुम्मा चुम्मा गाने पर यह जमकर डांस करते हुए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
वायरल हुआ कार्तिक अनन्या का वीडियो (Kartik Ananya)
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें यह दोनों ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं। दोनों टेबल पर खड़े हैं और एक दूसरे के साथ ताल से ताल मिलाते हुए जबरदस्त तरीके से डांस कर रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इन दोनों कलाकारों का ये अंदाज देखकर उनके साथ फिल्म में काम करने वाली टीम भी हैरान हो गई होगी कि आखिरकार इन्हें हो क्या गया है।
#KartikAaryan #AnanyaPanday #viralvideo pic.twitter.com/mNUybx79Qh
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 5, 2025
कब आएगी फिल्म
इस फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि यह एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है। अगर आप भी कार्तिक और अनन्या की जोड़ी का बड़े पर्दे पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज की जाने वाली है। दोनों कलाकार टीम के साथ फटाफट अपनी शूटिंग कंप्लीट कर चुके हैं। आप फिल्म का बचा हुआ काम पूरा होने के बाद इसे दर्शकों के बीच पेश किया जाएगा।





