Aashiqui 3 Teaser Release Date : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन चॉकलेट बॉय के नाम से भी जाने जाते हैं। उनके मजेदार डायलॉग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। प्यार का पंचनामा से डेब्यू करने वाले एक्टर ने सोनू के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वो, भूल भुलैया 2 जैसी हिट फिल्में दी है। इसके अलावा, वह चंदू चैंपियन में भी नजर आ चुके हैं। अलग-अलग किरदार निभाने वाले अभिनेता बहुत ही जल्द आशिक के अवतार में नजर आने वाले हैं।
दरअसल, दर्शकों का मोस्ट अवेटेड फिल्म आशिकी 3 की पहली झलक सामने आ चुकी है। मेर्क्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। “आशिकी” बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों में से एक है।
म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म
फिल्म का टीजर रिलीज होते ही दर्शन काफी ज्यादा बेताब है। इसमें कार्तिक आर्यन का काफी अलग अवतार देखने को मिलेगा। टीजर को देखते हुए फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने राहुल रॉय और आदित्य राय कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु है। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म है।
रिलीज डेट आउट
कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर पोस्ट किया है। जिसकी शुरुआत कार्तिक आर्यन के दिल टूटा आशिक लोग से होती है, जिसमें वह गिटार लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगे, जो कि पुष्पा 2 की एक्ट्रेस है। दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा धमाल मचाने वाली है। फिलहाल, फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है, लेकिन मूवी के रिलीज डेट आउट हो चुकी है। बता दें कि यह फिल्म दिवाली पर सिनेमाघर में रिलीज होगी।
View this post on Instagram





