Mon, Dec 29, 2025

रवीना के बाद अब Katrina kaif ने हॉट अंदाज़ में लगाई पानी में आग, ‘टिप टिप बरसा..’ Song Out

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
रवीना के बाद अब Katrina kaif ने हॉट अंदाज़ में लगाई पानी में आग, ‘टिप टिप बरसा..’ Song Out

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। 90 के दशक का मोहरा फिल्म का सुपर हिट गाना ‘टिप टिप बरसा पानी…’ आखिर किसे याद नहीं होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tondon) की हॉट जोड़ी ने इस गाने में परफॉर्म कर करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। जिसके बाद अब इस गाने का नया वर्जन भी सामने आ गया है। इस गाने में कैटरीना कैफ (Katrina kaif) सिल्वर साड़ी पहने अपने हॉट अवतार में वाकई पानी में आग लगाते हुए नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- Nora Fatehi का डांस वीडियो वायरल, मजेदार अंदाज में किए स्टेप्स

दरअसल 5 नवंबर को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ (akshay kumar-katrina kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म में ‘खिलाड़ी’ कुमार और कैट की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तो वहीं अब इस फिल्म एक गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ आउट हो गया है। कैटरीना इस गाने में अक्षय के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। सूर्यवंशी के इस गाने में कैट और अक्षय के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है। इंस्टा पर कैटरीना ने इस गाने के वीडियो क्लिप जारी करते हुए लिखा है, ‘बारिश में नाचने जैसा कुछ नहीं है।’ कैट के सेक्सी डांस को देख उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई एक्टर एक्ट्रेस भी दीवाने हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)


गाने का टीजर को देखने के बाद अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि यह गाना पहले के गाने से कही ज्यादे बेहतर है। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। फैंस पूरे गाने का इंतजार कर रहे हैं।

Watch Full Song –