Sat, Dec 27, 2025

केसरी चैप्टर 2 ने थिएटर में फैंस को किया इमोशनल, जलियावाला बाग कांड के इतिहास को देख रोने लगे लोग!

Written by:Ronak Namdev
Published:
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की केसरी चैप्टर 2 ने 18 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में धूम मचा दी। जलियावाला बाग कांड की सच्ची कहानी पर बनी ये कोर्टरूम ड्रामा मूवी दर्शकों को रुला रही है। जानो क्या है खास।
केसरी चैप्टर 2 ने थिएटर में फैंस को किया इमोशनल, जलियावाला बाग कांड के इतिहास को देख रोने लगे लोग!

केसरी चैप्टर 2 थिएटर्स में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई और पहले दिन से ही लोगों का दिल जीत रही है। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ये मूवी 1919 के जलियावाला बाग कांड के बाद की सच्ची घटनाओं को दिखाती है। करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है, और करण जौहर ने प्रोडक्शन संभाला है। पहले दिन 56,969 टिकट्स बिके, और 3 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई। दर्शक मूवी के इमोशनल सीन्स और कोर्टरूम ड्रामे की तारीफ कर रहे हैं।

मूवी में अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर का रोल निभाया है, जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कोर्ट में लड़ता है। आर. माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले के रोल में हैं, और अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया। 4,494 शोज़ के साथ मूवी ने पहले दिन महाराष्ट्र में 814 और गुजरात में 594 शोज़ किए। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई।

 

सच्चाई और इमोशन्स का जोरदार मिक्स

केसरी चैप्टर 2,  वकील सी. शंकरन नायर की किताब “द केस दैट शूक द एम्पायर” से प्रेरित है। मूवी जलियावाला बाग कांड के बाद की कोर्ट लड़ाई को दिखाती है, जहाँ नायर ब्रिटिश सिस्टम को चैलेंज करता है। अक्षय के कोर्टरूम डायलॉग्स दिल को छूते हैं। माधवन का ब्रिटिश वकील रोल दमदार है, और अनन्या का किरदार कहानी में इमोशनल गहराई लाता है। बैकग्राउंड म्यूज़िक और सिनेमैटोग्राफी मूवी को और खास बनाते हैं।

 

शानदार रिलीज़, गोल्डन टेंपल  जाकर  लिया  आशीर्वाद

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स ने मूवी को बड़े लेवल पर बनाया। पुराने ज़माने के सेट और डिटेलिंग देखने लायक हैं। रिलीज़ से पहले अक्षय, माधवन और अनन्या ने गोल्डन टेंपल जाकर आशीर्वाद लिया। CBFC ने बिना कट्स के A सर्टिफिकेट दिया। पहले दिन 3,700 से ज़्यादा शोज़ चले, और शुरुआती कमाई 8.53 लाख रुपये रही। चंडीगढ़ और हैदराबाद में भी मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। रनिंग टाइम 2 घंटे 40 मिनट है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।