Sat, Dec 27, 2025

KGF 3 मचाएगा बॉक्स ऑफिस पर धूम, जल्द होगी शूटिंग शुरू, जाने कब होगी फिल्म रिलीज

Published:
Last Updated:
KGF 3 मचाएगा बॉक्स ऑफिस पर धूम, जल्द होगी शूटिंग शुरू, जाने कब होगी फिल्म रिलीज

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। KGF के प्रोडूसर ने KFG 3 की शूटिंग की ओर इशारा कर दिया है। हाल ही हुए इंटरव्यू के दौरान विजय किरगंदुर ने फिल्म के शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है। फिल्म की शूटिंग इस के खत्म होने से पहले शुरू होगी, जो साल 2024 में रिलीज होगी। KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई की है और इसी के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है।

यह भी पढ़े… The Archies: अर्चिज का पहला लुक आया सामने, नजर आएंगे ये स्टारकिड्स, जाने रिलीज डेट और सारी जानकारी

प्रोडूसर ने यह भी खुलासा किया है की फिल्म का तीसरे भाग में मार्वल यूनिवर्स का इफेक्ट भी नजर आ सकता है, इसकी अगली स्लैट अगले हफ्ते की निर्धारित की गई है। अक्टूबर 2023 से KFG Chapter 3 की शूटिंग शुरू होगी, जो 2024 में इसे रिलीज किया जाएगा। मीडिया से हुए बातचीत के दौरान प्रोडूसर ने इस बात का खुलासा किया है। फिलहाल फिल्म निर्देशक प्रशांथ नील प्रभास की अगली फिल्म सालार में वयस्थ हैं।

प्रोडूसर ने कहा “हम स्पाइडर मैन, डॉक्टर स्ट्रेंज और होम कमिंग जैसी विभिन्न फिल्मों के पात्रों को शामिल करके स्टार कास्ट करना चाहते हैं ताकि हम आसानी से व्यापक दर्शकों तक पहुंच सकें। हम इस साल अक्टूबर के बाद शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।”