Kiara Advani Siddharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड के लवी-डवी कपल कियारा आडवाणी और और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी को लेकर काफी सुखियों में है। दोनों की शादी की तारीख कुह दिन पहले ही घोषणा हुई है। अब इनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की तारीख भी लीक हो चुकी है। हालांकि अब तक जोड़े से अपनी शादी के बारे में कोई भी ऑफिशियल घोषणा की है। फैंस को भी उनकी शादी का इंतजार है। ग्रैन्ड वेडिंग का आयोजन राजस्थान के जैसलमर होटल में 6 फरवरी 2023 को होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहंदी, संगीत और हल्दी का आयोजन 4 और 5 फरवरी को हो सकता है। फैंस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं। पिछले साल से ही दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि 6 फरवरी को शादी पंजाबी रीति-रिवाजों से सम्पन्न होगी। जिसमें परिवार से लेकर कई बड़ी हस्तियाँ भी शामिल हो सकती है।
शादी के बाद रिसेप्शन भी शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा। कपल भी शादी के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक दोनों अपनी ही फिल्म “शेरशाह” के गाने “रात लम्बियाँ” पर डांस परफॉरमेंस करेंगे। बता दें कि इस फिल्म के बाद से ही दोनों के रिश्ते की चर्चा शुरू हुई है।