Kishore Kumar Birth Anniversary: आज तक रिलीज नहीं हुआ किशोर कुमार का आखिरी गाना, जानें और भी अनकहे किस्से

Sanjucta Pandit
Updated on -

Kishore Kumar Birth Anniversary : किशोर कुमार भारतीय संगीत इतिहास में एक मिसाल कायम कर चुके थे। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज और भावुक अदाकारी के साथ गाने में अपनी खास पहचान बनाई। वे भारतीय सिनेमा के स्वर रत्न माने जाते हैं। उनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। बता दें कि किशोर कुमार का जन्म साल 1929 में 4 अगस्त को खंडवा (मध्य प्रदेश) में हुआ था। उनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था जो कि बहुत कम लोगों को पता था। वहीं, अपने करियर में उन्होंने लगभग 1500 गानें गाए और उनका जलवा 5 दशक तक चला था। हालांकि, आज भी उनके सदाबहार हिट गाने का मुकाबला कोई नहीं कर सका है। तो चलिए आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको किशोर कुमार के अनकहे किस्सों के बारे में बताते हैं…

Kishore Kumar Birth Anniversary: आज तक रिलीज नहीं हुआ किशोर कुमार का आखिरी गाना, जानें और भी अनकहे किस्से

आखिरी गाना नहीं हुआ रिलीज

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किशोर कुमार ने अपने करियर एक-से-बढ़कर-एक हिट गाने गाए और उनकी आवाज ने लाखों दिलों को छू लिया लेकिन क्या आपको पता हैं उनके जीवन में गाया हुआ आखिरी गाना आज तक रिलीज नहीं किया गया। जिसे साल 2012 में “ओशियन सिनेफैन ऑक्शन” में नीलाम किया गया था जो कि 15 लाख रुपये से ज्यादा में बिका था। फिर भी उस गाने को रिलीज नहीं किया गया था।

Kishore Kumar Birth Anniversary: आज तक रिलीज नहीं हुआ किशोर कुमार का आखिरी गाना, जानें और भी अनकहे किस्से

अमिताभ बच्चन से थे नाराज

बता दें कि किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन की जोड़ी काफी अच्छी थी। किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए कई गाने गाए थे और इसमें से कई गाने सुपरहिट रहे थे लेकिन साल 1980 के बाद उनकी जोड़ी टूट गई। दरअसल, किशोर कुमार ने अमिताभ से उनकी फिल्म ममता की छांव में गेस्ट रोल निभाने के लिए कहा था। जिसे करने से बिग बी ने मना कर दिया था। जिसके बाद नाराज किशोर कुमार ने बिग बी के लिए गाना गाने से मना कर दिया और फिर वो कभी उनके लिए गाना नहीं गाए।

Kishore Kumar Birth Anniversary: आज तक रिलीज नहीं हुआ किशोर कुमार का आखिरी गाना, जानें और भी अनकहे किस्से

गाने से पहले लेते थे एडवांस

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि किशोर कुमार ने पूरे कैरियर के दौरान एक भी गाना फ्री में नहीं गाया। म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि वो गाने से पहले ही एडवांस ले लिया करते थे। बता दें कि किशोर कुमार राजेश खन्ना और डैनी डेंजोंगपा के लिए भी नियम का पालन नहीं करते थे।

Kishore Kumar Birth Anniversary: आज तक रिलीज नहीं हुआ किशोर कुमार का आखिरी गाना, जानें और भी अनकहे किस्से

किशोर कुमार ने की 4 शादियां

किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं। वे एक प्रसिद्ध गायक और अदाकार के साथ ही व्यक्तिगत व्यक्ति भी थे। उनकी पहली पत्नी रूमा गुहा थी जबकि उनकी दूसरी पत्नी मधुबाला थी जो भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अदाकारा थी। वहीं, तीसरी पत्नी योगिता बाली थी और चौथी पत्नी लीना चंदावरकर थी।

Kishore Kumar Birth Anniversary: आज तक रिलीज नहीं हुआ किशोर कुमार का आखिरी गाना, जानें और भी अनकहे किस्से

इंस्टाग्राम में शेयर की पोस्ट

वहीं, आज उनके बर्थ एनिवर्सरी पर सायरा बानो ने एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने उन फिल्मों का जिक्र किया है, जहां किशोर कुमार और सायरा बानो लीड रोल में नजर आए थे। दरअसल, सायरा बानो ने अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें किशोर कुमार और दिलीप कुमार नजर आ रहे हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “किशोर कुमार को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रही हूं, जिन्होंने साहब और मुझे दोनों को यादगार धुनें दीं जो हमारे दिलों में बस गईं हैं। इसी के साथ मुझे उनके साथ अपनी कुछ पसंदीदा फिल्मों जैसे सगीना और पड़ोसन में अभिनय करने का सौभाग्य मिला।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

फैंस का रिएक्शन

जिसपर प्रशंसकों ने बहुत सी प्रतिक्रियाएं दी हैं। पोस्ट को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस तस्वीर ने लोगों के दिलों में एक बार फिर दिलीप और किशोर कुमार की यादें तरोताजा कर दी है। बता दें कि दिलीप कुमार ने साल 2021 में 7 जुलाई के दिन दुनिया को अलविदा कहा था। जिससे फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, सभी पूराने एक्टर, एक्टरेस आज भी लोगों के जहन में बसे हुए हैं।

Kishore Kumar Birth Anniversary: आज तक रिलीज नहीं हुआ किशोर कुमार का आखिरी गाना, जानें और भी अनकहे किस्से


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News