Fri, Dec 26, 2025

रोमांटिक कोरियन ड्रामा से हो गए हैं बोर, OTT की ये 3 कहानियां घुमा देगी आपका दिमाग

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
कोरियन खाने से लेकर कपड़े और ड्रामा भारतीय दर्शकों के बीच सभी बहुत प्रसिद्ध है। अगर आपको रोमांटिक एंगल वाले ड्रामा देखकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपको कुछ शानदार के ड्रामा के बारे में बताते हैं।
रोमांटिक कोरियन ड्रामा से हो गए हैं बोर, OTT की ये 3 कहानियां घुमा देगी आपका दिमाग

कोरियन ड्रामा भारत में बहुत पसंद किए जाते हैं। आजकल तो कोरियन फूड से लेकर फैशन भी भारतीय लोगों के बीच काफी छाने लगा है। शुरुआत में दर्शकों को टीनएज रोमांस की कहानी खूब पसंद आई थी और इनमें से कुछ को आज भी पसंद किया जाता है। हालांकि, जब एक जैसी कहानी कहानी आने लगी तब लोग बोर हो गए। एक ही तरह की लव स्टोरी की वजह से के ड्रामा से लोगों का मन भर चुका है।

अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं लेकिन लव स्टोरी वाला एंगल देख देख कर बोर हो गए हैं। तो आज हम आपको कुछ शानदार के ड्रामा के बारे में बताते हैं। इन्हें देखने के बाद आप इन्हें हिट कहे बिना खुद को नहीं रोक पाएंगे। इनकी कहानी लव स्टोरी से बिल्कुल अलग है जो आपको बहुत पसंद आएगी। इनमें किसी को शैतान से प्यार हुआ तो कोई कोरिया से नॉर्थ पहुंच गया। चलिए जान लेते हैं कि यह कौन से ड्रामा है।

Vincenzo Korean Drama

यह बहुत ही प्रसिद्ध कोरियन ड्रामा है जो साल 2021 में आया था। इसमें सॉन्ग जुंग मुख्य किरदार में हैं, जो इटली के माफिया के लिए काम करता है। वो बुराई को खत्म करने के लिए बुरे काम की दुनिया में उतरा है। लिकोरिया पहुंचता है जहां एक बिल्डिंग के बेसमेंट में गड़े कई टन सोने को निकालने के लिए उसे ढेर सारी अड़चन का सामना करना पड़ता है। इस कहानी में आपको कई सारे ट्वीट देखने को मिलेंगे। नेटफ्लिक्स के टॉप 10 शोज में से एक है।

माई डेमन

यह कहानी बिल्कुल हटकर है जो एक शैतान की है। यह लोगों की मजबूरी का फायदा उठाता है और उनके मन की इच्छा पूरी कर देता है। हालांकि इच्छा पूरी करने के लिए वह एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाता है इसके बाद उसे इंसान की जिंदगी 10 साल की ही बचती है। फिल्म में उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है जिससे वह प्यार कर बैठता है। इन दोनों का पिछले जन्म का कनेक्शन होता है। कहानी में ट्विस्ट उसे समय आता है जब शैतान की पावर लड़की के पास चली जाती है। यह एक फिक्शन स्टोरी है जो आपका जबरदस्त मनोरंजन करने वाली है।

क्रैश लैंडिंग ऑन यू

यह बहुत ही पॉपुलर कोरियन ड्रामा है जो आपको साउथ से नॉर्थ तक का सफर करवा देगा। इसे देखने पर आपको सब कुछ असली लगेगा जो एक्ट्रेस की एक्टिंग की वजह से सच हो पाया है। फिल्म की कहानी में साउथ की एक अमीर लड़की उड़ते हुए नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती है। यहां पर एक आर्मी कैप्टन उसकी मदद करता है। वह उसे सरकार से छुपा कर अपने देश भेजने की कोशिश करता है लेकिन इसके बीच में पॉलिटिक्स और भ्रष्टाचार देखने को मिलेगा।