MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

जिस कोरियन ड्रामा को बैन करने की उठी थी मांग, उसी को मिली 100% रेटिंग, जानिए क्या है कहानी और कहां देख सकते हैं

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इस समय दुनिया भर में कोरियन ड्रामा का क्रेज देखने को मिल रहा है। इंडिया में भी इंडियन वेब सीरीज से ज्यादा कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन बढ़ रहे हैं। वहीं हाल ही में रिलीज़ हुई एक कोरियन ड्रामा सीरीज ने रॉटेन टोमाटोज़ पर 100% रेटिंग प्राप्त की है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस सीरीज का नाम क्या है और क्यों इसे साउथ कोरिया में बायकॉट करने की मांग उठी थी।
जिस कोरियन ड्रामा को बैन करने की उठी थी मांग, उसी को मिली 100% रेटिंग, जानिए क्या है कहानी और कहां देख सकते हैं

ओटीटी की दुनिया ने बेहद तेजी से अपने पैर पसारे हैं। पहले लोग थिएटर जाकर फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार करते थे, लेकिन अब लोग ओटीटी पर फ़िल्में और ड्रामा देखना पसंद करते हैं। हालांकि समय-समय के साथ ट्रेंड भी बदलते हैं। अब लोग कोरियन ड्रामा के शौकीन बन रहे हैं। हाल ही में आई एक कोरियन ड्रामा वेब सीरीज ने दुनिया भर में धूम मचाई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसने दुनिया भर में नॉन-इंग्लिश सीरीज में सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस सीरीज को रॉटेन टोमाटोज़ पर 100% की रेटिंग दी गई है जबकि आईएमडीबी पर भी इसे 7.1 की रेटिंग प्राप्त हुई है।

लेकिन आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि इस सीरीज को रिलीज़ होने से पहले ही साउथ कोरिया में जबरदस्त विरोध देखा गया था। कई लोगों ने इसे बैन करने की मांग भी की थी, जबकि कई लोगों ने इसे बॉयकॉट करने की भी धमकी दी थी। बता दें कि इस सीरीज का नाम ट्रिगर है, जिसे कोरियन में द अदर साइड ऑफ द गन भी कहते हैं।

कहां देख सकते हैं ये सीरीज?

अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो आप नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देख सकते हैं। दरअसल, इस कोरियन ड्रामा की कहानी काल्पनिक दक्षिण कोरिया को लेकर बनाई गई है। देश में सख्त बंदूक कानून जनता पर लागू किया गया है। इस सीरीज में आपको किम यंग कुआंग, किम नाम गिल, पार्क हुन जैसे शानदार सितारे देखने को मिलते हैं। इस कोरियन ड्रामा को क्वोन ओह-सुंग ने निर्देशित किया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

अगर इस सीरीज की कहानी पर नज़र डाली जाए तो यह एक ऐसे देश की है जिसमें बंदूक पर बैन लगाया गया है लेकिन इस देश में अवैध बंदूकों का बाज़ार तेजी से बढ़ता है, जिसके कारण अपराध भी बढ़ जाते हैं। पूरी कहानी दो लोगों को लेकर बनाई गई है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी है और दूसरा एक चालाक हथियार व्यापारी। इसमें यह दिखाया गया है कि एक पुलिस वाला है जिसके हाथ में बंदूक है और एक हथियार कारोबारी भी है जिसके हाथ में बंदूक है, लेकिन दोनों का मकसद अलग-अलग है।

क्यों उठी थी बायकॉट की मांग?

कहानी में सबसे बड़ा मोड़ एक ला-इलाज बीमारी से मौत के कगार पर पहुंचे व्यक्ति से आता है, जो अवैध हथियारों की बाढ़ देश में ला देता है और सब कुछ तहस-नहस कर देने की कोशिश करता है। ऐसे में इस सीरीज का जमकर विरोध भी हुआ। लंबे विवाद के बाद इसे रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया। अब यह लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस कोरियन ड्रामा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, इसके रिलीज़ होने से पहले कई लोगों का मानना था कि यह सीरीज इंचियोन के सोंगडो में हुई गोलाबारी की घटना को लेकर बनाई गई है। हालांकि डायरेक्टर की ओर से यह साफ कर दिया गया कि यह एक काल्पनिक कहानी है और किसी भी घटना से इसका कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन बावजूद इसके कई लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद भी यह नेटफ्लिक्स पर ग्लोबल चार्ट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली गैर-अंग्रेजी सीरीज बन गई है।