ऋतिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे सितारे हैं, जिनकी फिल्में देखने के लिए दशकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। वह उन सितारों में शामिल है जो फिल्में तो बहुत कम लाते हैं लेकिन जब लेकर आते हैं बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देते हैं। ‘कृष’ उनकी सबसे फेमस फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक है जिसके तीन हिस्से फैंस को बहुत पसंद आए हैं। अब चौथी किस्त का इंतजार किया जा रहा है।
कुछ दिनों पहले ही राकेश रोशन ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि ‘कृष 4’ पर काम किया जा रहा है। यह भी बताया गया था कि इस फिल्म को रितिक रोशन डायरेक्ट करेंगे जो असल में उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा। किसी भी जब एक बार फिर फिल्म से जुड़ा अपडेट सामने आया है।

ये सितारे करेंगे वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे सितारे वापसी करते नजर आएंगे। आदित्य चोपड़ा इस यश राज बैनर के तले प्रोड्यूस करने वाले हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस बार ऋतिक रोशन का धमाकेदार किरदार दिखाई देगा।
कैसी होगी कृष 4 (Krrish 4)
मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म टाइम ट्रेवल के कॉन्सेप्ट पर बनाई जाएगी। जिस तरह से मार्वल ब्लॉकबस्टर एवेंजर्स की कहानी है। इस तरह की कहानी इसमें दिखाने की कोशिश की जाएगी। इसमें किरदार भूतकाल से लेकर भविष्य काल तक ट्रैवल करेंगे और बड़े खतरों को खत्म करने की कोशिश करेंगे। फिल्म में वीएफएक्स काफी कमल के डालने की कोशिश की जाने वाली है। सबके साथ इसमें भरपूर फैमिली ड्रामा भी दिखाया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को एक नए एक्सपेरिमेंट के तौर पर ग्लोबल लेवल पर पेश करेंगे।
क्या जादू की होगी वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा भी चल रही है कि ‘कृष 3’ में कृष्णा ने अपने बेटे को बचाने के लिए जान की कुर्बानी दे दी थी। वह इस पार्ट में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। यह भी बताया जा रहा था कि कोई मिल गया का एलियन भी इसमें लौटेगा। हालांकि, ये सब चर्चा है इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ऋतिक का होगा डायरेक्टर डेब्यू
कृष को अब तक कोई मिल गया इसके बाद कृष और कृष 3 के तौर पर दर्शक देख चुके हैं। इन सभी फिल्मों को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। अब इसके चौथे हिस्से के साथ ऋतिक रोशन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस मामले में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि मैं बहुत नर्वस हैं मुझे मोटिवेशन की जरूरत है।