पुरानी यादों का फिर से ताजा करेगी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की लिमिटेड सीरीज में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी
2 अप्रैल 2025 को एकता कपूर ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपनी ऑरिजिनल कास्ट के साथ वापसी कर रहा है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी एक बार फिर तुलसी और मिहिर बनकर हर घर में छा जाने को तैयार है।
टीवी की दुनिया में तहलका मचाने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर हमारे दिलों पर राज करने आ रहा है। साल 2000 से 2008 तक 8 सालों तक चला यह शो अपने ट्विस्ट, ड्रामा और फीलिंग्स के लिए मशहूर था। अब एकता कपूर इसे लिमिटेड सीरीज के रूप में वापस ला रही हैं, जिसमें स्मृति ईरानी तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी की भूमिका में नजर आएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शो की शूटिंग उसी लोकेशन पर होगी जहां ऑरिजिनल सीरीज फिल्माई गई थी। शुरुआती सीन में तुलसी दर्शकों का अपने घर में स्वागत करेगी, ठीक वैसे ही जैसे पुराने दिनों में हर शाम घर-घर में उसकी आवाज गूंजती थी। यह खबर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

पुरानी यादों को ताजा करने के साथ-साथ नए जमाने के टच
खबरों की मानें तो यह शो पुरानी यादों को ताजा करने के साथ-साथ नए जमाने के टच के साथ आएगा। स्मृति ईरानी, जो अब पॉलिटिक्स में बड़ा नाम हैं, तुलसी के किरदार में फिर से जान डालने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। वहीं, अमर उपाध्याय ने भी इस शो के लिए अपने दूसरे प्रोजेक्ट से जल्दी अलविदा बोल दिया। शो का हर सीन, हर डायलॉग फैंस को उस समय में ले जाएगा जब टीआरपी की लिस्ट में ‘क्योंकि’ का नाम सबसे ऊपर होता था। एकता की टीम ने भी इसे सीक्रेट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ राखी है।
सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक फीलिंग्स थी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक फीलिंग्स थी, जो देश के हर घर का हिस्सा बन गई थी। तुलसी और मिहिर की जोड़ी ने शो देखने वालो के दिलों में खास जगह बनाई थी। 1833 एपिसोड्स के साथ यह शो टीवी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला डेली शो रहा। अब इसकी वापसी की खबर ने फैंस में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। यह सीरीज न सिर्फ पुरानी पीढ़ी के लिए नॉस्टैल्जिया लेकर आएगी, बल्कि नई पीढ़ी को भी उस जादू से रूबरू कराएगी, जिसने एकता कपूर को टीवी की क्वीन बनाया था।