Sat, Dec 27, 2025

LOCK-UPP का पोस्टर हुआ रिलीज , सामने आया कंगना का फायर लुक

Published:
LOCK-UPP का पोस्टर हुआ रिलीज , सामने आया कंगना का फायर लुक

मुंबई , डेस्क रिपोर्ट। कंगना राणौत  अक्सर चर्चा में होती हैं लेकिन इस बार उनकी चर्चा उनके फायर लुक के वजह से हो रही है। आज दरअसल आज कंगना राणौत  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो लुक्का लॉकअप का पोस्टर रिलीज शेयर किया है । उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , “मेरे सामने सबको टेकने पड़ेंगे घुटने,  इस बुरे जेल में होगा अत्याचारी खेल। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इस बार बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना राणौत  ओटीटी पर भी आग लगाने के लिए आ रही है।  वह एकता कपूर के शो “लॉकअप” में शो को होस्ट करते दिखेंगी ।  शो का पहला पोस्टर सामने आ चुका है और कल इसका टीजर भी लॉन्च  कर दिया जाएगा। लुक्स की बात करें,  तो पोस्टर में उनका लुक काफी ज्यादा धाकड़ टाइप्स दिखा है।

यह भी पढ़े … Deepika Padukone की फिल्म ‘गहराइयां’ पर सीबीएफसी ने लगा दिया फिल्टर, 18 से कम उम्र के नहीं देख पाएंगे फिल्म

इसमें उन्होंने  सुनहरे रंग का सूट पहन रखा है और काफी बोल्ड और धाकड़  पोज देते नजर आयी  हैं । तस्वीर के बैकग्राउंड में एक जेल है,  जिसमें कई कैदी और पुलिस ऑफिसर दिख रहे हैं।  कंगना के हाथों में हथकड़ी भी है , जो देखने में लग रहा है कि वह लोगों को सजा देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि एकता कपूर के इस शो में कई जाने-माने सेलिब्रिटी भी अपना योगदान देंगे और इस शो में कैदी के रूप में नजर आएंगे।  शो को 24 घंटे और सातों दिन प्रसारित किया जाएगा।