Thu, Dec 25, 2025

“Love hostel” के अभिनेता विक्रम मेसी करने जा रहे हैं शादी , जाने कौन हैं उनकी होने वाली बीवी ?

Published:
“Love hostel” के अभिनेता विक्रम मेसी करने जा रहे हैं शादी , जाने कौन हैं उनकी होने वाली बीवी ?

मुंबई , डेस्क रिपोर्ट । हाल ही में शाहरुख खान के प्रोडक्शन के  अंदर बनी फिल्म” लव हॉस्टल ” में सान्या मल्होत्रा और बॉबी देवल के साथ विक्रम मेसी  भी नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक वह अपने लंबे समय से रही गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं। “गैस लाइट” की शूटिंग के बाद वह और शीतल अपने शादी की तैयारियों में जुट जाएंगे हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गई है।

यह भी पढ़े … Vastu Tips: परीक्षा में नहीं मिल रही मनचाही सफलता, बसंत पंचमी पर पूजन के बाद करें ये उपाय

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

विक्रम की मंगेतर शीतल ठाकुर एक अभिनेत्री और मॉडल है , वह अपस्टार, बृजमोहन अमर रहे, छप्पर फाड़ के जैसे वेब सीरीज में नजर आ चुकी है । बता दे कि दोनों ने एक दूसरे को 2015 से डेट करना शुरू किया था। और अल्ट बालाजी के पहले सीजन “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल” में साथ नजर भी आए थे। जिसमें शीतल ने विक्रम की मरी हुई पत्नी का किरदार निभाया था। 2019 में दोनों ने एक दूसरे से सगाई कर ली इस दौरान सिर्फ दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक विक्रम का यह कहना है कि ” यदि लॉकडाउन नहीं होता तो मेरी शादी हो चुकी होती और 2020 में ही उसी ट से शादी कर चुके होते। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)