Shanakht 1989 में बन रही एक फिल्म थी, जिसमें माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ काम कर रहे थे। टीनू आनंद इस फिल्म के डायरेक्टर थे और वो पहले अमिताभ के साथ कालिया और शहंशाह जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके थे।
लेकिन इस फिल्म की शूटिंग का पहला दिन ही विवादों में घिर गया। टीनू ने एक सीन में माधुरी से कहा कि उन्हें ब्लाउज़ उतारकर अंदरूनी कपड़ों में शूट करना होगा, क्योंकि सीन में माधुरी को खुद को निछावर करना था। माधुरी को ये डिमांड पसंद नहीं आई।अमिताभ बच्चन ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन क्या हुआ? चलो, इस 80-90 के बॉलीवुड ड्रामे की सच्चाई जानते हैं।

टीपू ने दी धमकी “या तो सीन करो, वरना फिल्म छोड़ दो”
जब माधुरी ने सीन करने से मना किया, तो टीनू आनंद गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने माधुरी को साफ कह दिया, “या तो सीन करो, वरना फिल्म छोड़ दो।” टीनू ने इसकी शिकायत अमिताभ बच्चन से की, जो उस वक्त सेट पर पहुंचे थे। अमिताभ ने टीनू को समझाने की कोशिश की और कहा, “अगर उन्हें आपत्ति है, तो बहस मत करो।” लेकिन टीनू नहीं माने। टीनू ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सीन की डिटेल्स पहले ही माधुरी को बता दी थीं, और माधुरी ने हां कहा था। लेकिन शूटिंग के दिन माधुरी ने मना कर दिया, जिससे टीनू को गुस्सा आ गया।
एक्ट्रेसेस ऐसे सीन करने के लिए मजबूर
80-90 के दशक में बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को ऐसे सीन करने के लिए मजबूर करना आम था। Shanakht के सेट पर माधुरी ने अपने स्टैंड से साबित किया कि वो अपनी शर्तों पर काम करेंगी। टीनू की धमकी के बाद माधुरी ने पहले सीन करने से इनकार किया, लेकिन बाद में उनके पीए ने टीनू को बताया कि वो सीन के लिए तैयार हैं। आखिरकार माधुरी ने सीन शूट किया, लेकिन ये उनके और टीनू का पहला और आखिरी कॉलेबोरेशन था।