MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

लोगों से सैयारा का खुमार उतारने आई ये फिल्म, IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली भारतीय फिल्म बनी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इन दिनों थिएटर में सैयारा फिल्म का खुमार छाया हुआ है। खासकर युवा बड़ी मात्रा में इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं, लेकिन इसी बीच अब थिएटर में एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हो गई है जिसने इस फिल्म को टक्कर दे दी है। यह फिल्म न सिर्फ युवा बल्कि हर वर्ग का व्यक्ति देखने पहुंच रहा है।
लोगों से सैयारा का खुमार उतारने आई ये फिल्म, IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली भारतीय फिल्म बनी

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और एंटरटेनमेंट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप यह जानते होंगे कि इस समय देश भर में एक ही फिल्म की चर्चा बनी हुई है। यह फिल्म है अहान पांडे की सैयारा। युवाओं में इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन अब एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हो गई है जो पौराणिक कथाओं पर आधारित है और अभी यह फिल्म सैयारा को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है।

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फिल्म को हर उम्र का व्यक्ति देखने पहुंच रहा है। दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह फिल्म पुरानी कथाओं पर आधारित महावतार नरसिम्हा है। इस फिल्म ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

क्यों हो रही इस फिल्म की चर्चा?

इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। यही कारण है कि इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग के मामले में भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 9.9 की रेटिंग दी गई है। इस फिल्म को 25 जुलाई को रिलीज किया गया था। यह एक एनिमेटेड फ़िल्म है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिस गति से यह फिल्म लोगों के दिलों पर कब्जा कर रही है, जल्द ही यह सैयारा को भी पीछे छोड़ देगी। हालांकि आईएमडीबी रेटिंग में इस फिल्म ने सैयारा को पीछे छोड़ दिया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

दरअसल, इस फिल्म की कहानी पर नजर डाली जाए तो इसमें राक्षस हिरण्यकश्यप और भगवान विष्णु के सबसे बड़े भक्त प्रह्लाद के बीच का टकराव दिखाया गया है। फिल्म रामायण की तरह ही बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है। यह एक पौराणिक कथा है, ऐसे में इसे लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। ऐसी कई फिल्में भारतीय सिनेमा में आ चुकी हैं, लेकिन इसमें वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। यह फिल्म होंबले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस के द्वारा पेश की गई है।

दरअसल, रेटिंग पर नजर डाली जाए तो इस फिल्म को बुकमायशो पर 9.5 की रेटिंग, गूगल पर 5 में से 5 की रेटिंग और आईएमडीबी पर 9.9 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म भारतीय फिल्म इतिहास की अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग पाने वाली फिल्म भी बन गई है।