नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही सीरीज ‘मामला लीगल है’ इन दिनों खूब चर्चा में है। इस सीरीज को खासतौर पर इसलिए पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें कोर्टरूम का सीरियस माहौल पूरी तरह से हल्के और फनी अंदाज में पेश किया गया है। यहां कानून के नाम पर कुछ ऐसे केस सामने आते हैं जो न सिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि उनमें छिपा सस्पेंस भी एपिसोड को अंत तक देखने पर मजबूर कर देता है।
बता दें कि इस सीरीज की कहानी दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकीलों की है, जिनकी जिंदगी कोर्टरूम से ज्यादा एक जिंदादिल अखाड़े जैसी लगती है। यहां कभी तोता गाली देने के आरोप में अदालत में खड़ा होता है, तो कभी पति अपनी पत्नी पर खाना न बनाने का केस ठोक देता है। रवि किशन इस शो के सबसे मजेदार और जिंदादिल किरदार में नजर आते हैं। उनके डायलॉग्स, एक्सप्रेशन और कोर्ट में दिए गए तर्क दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। वहीं हर केस के पीछे एक ऐसा ट्विस्ट होता है जो एपिसोड के आखिर में खुलता है और देखने वालों को हैरान कर देता है। सीरीज की खास बात है कि इसका हर एपिसोड नया मामला लेकर आता है और साथ में एक नई सीख भी। इसे देखकर ऐसा लगता है कि कोर्ट का सीरियस माहौल भी कितना दिलचस्प हो सकता है अगर उसमें थोड़ी ह्यूमर और क्रिएटिविटी जोड़ दी जाए।

रवि किशन की एक्टिंग से सजी मजेदार स्टारकास्ट
बता दें कि ‘मामला लीगल है’ की स्टारकास्ट भी इसकी कामयाबी का बड़ा कारण है। लीड रोल में रवि किशन हैं जो कोर्टरूम में जबरदस्त कॉमिक पंच के साथ नजर आते हैं। उनके साथ नजर आते हैं नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे टैलेंटेड कलाकार। हर किरदार की अपनी कहानी है कोई वकील बनने का सपना देख रहा है, कोई बार काउंसिल प्रेसिडेंट बनना चाहता है तो कोई पहली बार केस लड़ रहा है। हर एपिसोड में यही अलग-अलग ट्रैक दर्शकों को बांधे रखते हैं। डायरेक्टर राहुल पांडे ने जिस तरह से कॉमेडी और सस्पेंस को बैलेंस किया है, वो सराहनीय है। IMDB पर इस सीरीज को 8.0 की रेटिंग मिली है जो किसी भी नई वेब सीरीज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद इसका दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है।
Netlfix पर है ‘मामला लीगल है’
अगर आपको ‘पंचायत’, ‘गुल्लक’ या ‘अस्पताल’ जैसी हल्की-फुल्की मगर दमदार सीरीज पसंद आई हैं, तो ‘मामला लीगल है’ आपके लिए बिल्कुल वैसी ही एक नई फ्रेश डोज है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है इसका ट्रीटमेंट ना ज्यादा भारी-भरकम कोर्ट की बहसें, ना कोई लंबा खींचा हुआ ड्रामा। बस एकदम सिंपल, मजेदार केस और उतनी ही दिलचस्प जर्नी। हर केस की कहानी चाहे कितनी भी अजीब लगे, लेकिन उसके पीछे छिपा लॉजिक और इमोशन कहानी को खास बनाता है। इस सीरीज ने दिखा दिया कि कोर्टरूम सिर्फ बहस का नहीं, हंसी और भावनाओं का भी मंच हो सकता है। तो अगर आप इस वीकेंड अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ कुछ अलग, मजेदार और दिल को छूने वाला देखना चाहते हैं, तो ‘मामला लीगल है’ जरूर देखें। Ravi Kishan की शानदार परफॉर्मेंस और मस्त कहानियां आपका मूड बना देंगी।