‘ओम शांति ओम’ विवाद से सुर्खियों में आए थे मनोज कुमार, बाद में शाहरुख ने मांगी थी माफी

बाद में उसे सीन को एडिट कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके लिए मनोज कुमार से माफी भी मांगी थी। उन्हें कहा था, "मैं बिल्कुल गलत था। अगर मेरी वजह से उन्हें दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिनेमा जगत में उनके योगदान को कभी कोई भूल नहीं सकता। उनके सिग्नेचर स्टाइल ने सभी फैंस के दिलों पर राज किया है। उनके जैसा ना कोई था और ना कोई होगा। हालांकि, काफी समय से उन्होंने फिल्म और निर्देशन से दूरी बना ली थी, लेकिन फिर भी वह लाइमलाइट में बने रहते थे। उनके जाने से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि मनोज कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, इसलिए उन्हें मुंबई में स्थित अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वहीं, इस खबर को सुनते ही फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

MP

पीएम मोदी ने जताया दुख

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक जताया है। साथ ही सोशल मीडिया पर दो अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। इसके कैप्सन में उन्होंने लिखा है, “बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्म के निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मनोज जी का सिनेमा मन में राष्ट्रीय गर्व की भावना जगा देता है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। ओम शांति!”

किया मानहानि का केस

वहीं, अगर अभिनेता के दिलचस्प स्टोरियों की बात करें, तो इनमें से एक शाहरुख खान से जुड़ा किस्सा भी शामिल है। जब मनोज कुमार ने उनके खिलाफ केस कर दिया था। दरअसल, शाहरुख खान के साथ विवाद को लेकर बहुत अधिक चर्चा में थे। उन्होंने 100 करोड रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह बॉलीवुड के किंग खान को कभी भी माफ नहीं करेंगे। यह बात साल 2007 की है, जब शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम थिएटर्स में रिलीज हुई थी। जिसके एक गाने में सलमान खान से लेकर धर्मेंद्र और जितेंद्र जैसे स्टार्स नजर आए थे। यह विवाद मनोज कुमार से जुड़े एक सीन को दिखाए जाने को लेकर हुआ था। मनोज कुमार ने अपनी बेइज्जती समझी थी और मानहानि का फेस भी दर्ज किया था।

किंग खान ने मांगी थी माफी

हालांकि, बाद में उसे सीन को एडिट कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके लिए मनोज कुमार से माफी भी मांगी थी। उन्हें कहा था, “मैं बिल्कुल गलत था। अगर मेरी वजह से उन्हें दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News