बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में गदर मचाने वाली फिल्म बॉर्डर तो हम सभी ने देखा ही है, यह एक देशभक्त फिल्म है जिसकी कहानी ने सभी के दिलों को जीत लिया था। इसमें कई अभिनेताओं ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की थी, जिसे आज भी भूला नहीं जा सकता है। इसके गाने सुपरहिट हुए थे, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन गानों को सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय में बजाया जाता है, जिससे देशभक्ति की भावना सभी के अंदर जागृत होती है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
आज भी जब इस फिल्म का टेलीविजन पर प्रसारण होता है, तो बड़े बुजुर्ग इसे शांति से देखने के लिए बैठ जाते हैं। वहीं अब इसके पार्ट 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
बॉर्डर 2
इस फिल्म में मेल किरदार पहले ही फाइनल हो चुके हैं, जिनमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी हैं। फिल्म को लेकर लगातार चर्चाएं जा रही हैं, स्क्रिप्टिंग इसकी तैयार हो चुकी है। बहुत ही जल्द इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके तहत मूवी में पहले एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है, जो इसमें अपने टैलेंट को दिखाएंगी। वहीं उनके फैंस भी इस खबर से बेहद खुश हैं।
एक्ट्रेस की हुई एंट्री
दरअसल, बॉर्डर 2 में मेधा राणा की एंट्री हो चुकी है, जो कि वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। उनके पर्सनल लाइफ की बात करें, तो यह आर्मी बैकग्राउंड से ही ताल्लुक रखती हैं। यह उनके करियर का बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट होने वाला है, क्योंकि इसी फिल्म के जरिए वह बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार भी हैं।
मेकर्स ने की अनाउंसमेंट
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर कहानी को अपने किरदार मिलते हैं, हमें बॉर्डर 2 फैमिली में वरुण धवन के साथ लीड रोल में मेधा राणा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में दस्तक दे रही है।”
Every story finds its people
We’re happy to welcome #MedhaRana to the #Border2 family as the female lead opposite #VarunDhawan. Get ready for a monumental saga of courage and patriotism, as Border 2 arrives in cinemas on January 23, 2026.@iamsunnydeol @Varun_dvn @diljitdosanjh… pic.twitter.com/CqliIeXaY5— T-Series (@TSeries) July 28, 2025
फिल्म का निर्देशन कर रहे अनुराग सिंह ने लगभग फिल्म को लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली है। दर्शकों को इसके लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज होगी, जिसमें साहस और देशभक्ति की एक यादगार गाथा को दर्शाया जाएगा। वहीं इन सभी एक्टर्स के अलावा मेधा राणा की एंट्री ने फिल्म में एक अलग सी जान डाल दी है। लोग सोशल मीडिया के इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
टैलेंट से किया इंप्रेस
मेधा राणा की सिलेक्शन को लेकर फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि हमारे लिए किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना बेहद जरूरी था, जो उस क्षेत्र की भाषा, इमोशंस को अपना सके और फिल्म में पूरी तरह से अपने आप को डाल सके। अपने जज्बातों को एक्टिंग के जरिए लोगों को दिखाना बहुत ही अलग और अच्छा इंपैक्ट देगा। मेधा ने न केवल अपने टैलेंट से रीजनल लैंग्वेज पर अपनी पकड़ बनाई है, बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस के रूप में भी अपने टैलेंट के दम पर टीम को इंप्रेस किया है। इसके साथ ही हमें पूरा विश्वास है कि उन्हें इस भूमिका में दर्शक भी पसंद करेंगे।
मेधा राणा की स्टोरी
अब हम बात करते हैं मेधा राणा की, जिनका जन्म बेंगलुरु में हुआ लेकिन उनका भरण-पोषण गुरुग्राम में हुआ है। ऐसे में अपनी स्थानीय भाषा के अलावा हिंदी और इंग्लिश बखूबी बोल लेती हैं और समझ भी लेती हैं। 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली इस लड़की का सपना था कि वह मुंबई आकर एक्ट्रेस बने। इसके लिए वह हर दिन मेहनत करती रही। आखिरकार उन्हें के लंदन में काम करने का मौका मिला, और यह उनके लिए बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी थी, जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने का मौका दे रही थी। इससे पहले वह म्यूजिक वीडियो ‘बरसात’ में नजर आ चुकी हैं, जहां दर्शकों ने उनके काम को बहुत ही सराहा है। इसके अलावा ‘त्रिसम’, ‘लेंसकार्ट’, ‘कैडबरी’ समेत अन्य कई विज्ञापनों का हिस्सा भी रह चुकी हैं।





