भूल जाएंगे ‘कांतारा’ और ‘तुम्बाड’, साउथ की ये फिल्म क्लाइमैक्स से उड़ा देगी होश, कहानी कर देगी आपको हैरान!

आपको भी ‘कांतारा’ और ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्में पसंद आई होंगी। लंबे समय तक इन मूवीज़ की चर्चा चली थी। आपने भी इन फिल्मों को ज़रूर देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी धांसू फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे शायद आपने नहीं देखा होगा। लेकिन इसकी कहानी देखकर आप दंग रह जाएंगे। ‘दर्शन’ नाम की यह फिल्म साउथ की जबरदस्त हॉरर फिल्म है, जिसे राहुल सदाशिवन ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

साउथ की फिल्में हमेशा से ही दर्शकों के दिल पर राज करती आई हैं। बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के बाद ये फिल्में ओटीटी पर भी छा जाती हैं। साउथ की फिल्मों की कहानी इतनी दमदार होती है कि आप इन्हें बिना बोर हुए कई बार देख सकते हैं। ऐसी ही फिल्म थी ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’, जिसे उन्होंने खुद लिखा और डायरेक्ट किया था। वहीं, राहुल अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ भी ऐसी ही एक बेहतरीन फिल्म रही है। लेकिन इन दोनों फिल्मों की तरह ही एक और फिल्म जबरदस्त रही है। अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है, तो आपको जरूर देखनी चाहिए।

दरअसल, आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह बेहद शानदार साउथ की मूवी है, जिसके दूसरे भाग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म बहुत ही छोटे बजट में बनाई गई थी, लेकिन इसने कई गुना ज्यादा कमाई की। ओटीटी पर भी इस फिल्म ने दर्शकों पर राज किया था। इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों-दिमाग में गहरी छाप छोड़ी थी।

MP

जानिए फिल्म का नाम क्या है?

इस फिल्म का नाम ‘ब्रह्मयुगम’ है, जिसे राहुल सदाशिवन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में 72 साल के सुपरस्टार ममूटी ने गजब की एक्टिंग की है और दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमा लिया है। 15 फरवरी को सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह एक हॉरर फिल्म है। ‘ब्रह्मयुगम’ में ममूटी का अलग अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आया। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प और डरावनी है। अगर आप इस फिल्म को देखना शुरू कर देंगे, तो अंत तक नजरें नहीं हटा पाएंगे।

जानिए फिल्म का बजट और कमाई

इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि आपको बड़ा बजट और शानदार लोकेशन की जरूरत नहीं होती। अगर कहानी अच्छी हो, तो वह लोगों के दिलों पर राज कर सकती है। फिल्म के बजट की बात की जाए, तो इसे बनाने में कुल 27.73 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 85 करोड़ रुपये की कमाई की। फिलहाल आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ पर देख सकते हैं। यह फिल्म कन्नड़, तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषा में उपलब्ध है। फिल्म की कहानी पारन जाति के देवन नामक एक यंग फोक सिंगर के बारे में है, जो ममूटी के किरदार ‘कांडन पोत्ती’ के रहस्यमयी मन की खोज में निकल पड़ता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News