Mirzapur 3: गुड्डू, मुन्ना और कालीन भैया एक बार फिर सोशल मीडिया पर भौकाल मचाते दिखाई दे रहे हैं। ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीजन की कहानी से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीद थी। सीरीज के पहले दो सीजन काफी जबरदस्त रहे हैं और इस सीजन को लेकर भी दर्शकों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है।
‘मिर्जापुर 3’ में पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और कई किरदार अहम रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुन्ना भैया का किरदार इस बार ज्यादा देखने को नहीं मिला है और लोग उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि दर्शकों को यह सीरीज कैसी लगी है और क्या-क्या रिएक्शन सामने आए हैं।
Mirzapur 3 पर दर्शकों का रिएक्शन
अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई ‘मिर्जापुर 3’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाई हुई है। हर जगह दर्शक इस पर अपना रिस्पांस देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “मिर्जापुर सीजन 3 गजब का बवाल और भौकाल है। मुन्ना भैया शुरू में ही चल बसे।” दूसरे यूज़र ने कहा “बाबूजी का ही बेटा है, गजब का भौकाल है रे बाबा।”
बेटा तो बाबूजी का ही है
Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा
कंट्रोल, पॉवर, इज्जत 🔥#MirzapurOnPrime #MirzapurS3#Mirzapur3 pic.twitter.com/tWtjsfCEv0
— इंदु (@Congress_Indira) July 5, 2024
एक यूजर ने कहा “गुड्डू भैया तुम्हारा इज्जत और बढ़ गई।” एक का कहना था कि “सीरीज की कहानी बेहतर तरीके से लिखी गई है। सभी ने अच्छा काम किया है। कालीन ने गुड्डू के खिलाफ सीएम से हाथ मिला लिया है। लेकिन मुझे इससे ज्यादा उम्मीद थी।”
View this post on Instagram
यूजर्स ने की शिकायत
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सीरीज कुछ फीकी लग रही है। एक यूजर ने लिखा “पहला और दूसरा सीजन काफी अच्छा था लेकिन तीसरा सीजन बहुत बेकार है। ना कंटेंट है, ना कहानी है, बहुत ही बोरिंग है।” ऐसे ही एक यूजर ने लिखा “चार साल लगे बनाने में लेकिन फिर भी सब कुछ बिगाड़ दिया, लानत है।” इस सीजन में मुन्ना भैया के न होने की वजह से भी कुछ लोगों को नाराज देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस सीजन में उनका किरदार होना चाहिए था।
#Mirzapur3 #Mirzapur is not much intresting without Munna bhaiya 💔
No True fan of Munna bhaiya will pass without liking this 👇 #MirzapurOnPrime #MirzapurS3 #PankajTripathi #AliFazal pic.twitter.com/fcsBUDzson— Manish singh (@Imanishsingh15) July 5, 2024
कुल मिलाकर मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। जब से सीरीज के रिलीज होने का ऐलान हुआ था तब से ही दर्शक इसे देखने के लिए बेताब थे। कुछ लोगों ने तो इसे रात भर में देख भी लिया है। अब सभी इस पर अपना अलग-अलग रिव्यू देते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है उसे देखकर ऐसा लग रहा है की सीरीज ने आधे दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन कई दर्शक ऐसे भी हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा भौकाल मचने की उम्मीद थी।