Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 OTT पर कब होगी रिलीज? सामने आई बड़ी अपडेट, प्राइम वीडियो देख फैंस हुए हैरान

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। पहले जहां इसकी रिलीज डेट 3 जून बताई गई थी वहीं अब नए टीजर ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर के दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया। वहीं अब इसकी रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्टस में कहा गया था कि मिर्जापुर का नया सीजन 3 जून 2024 में आएगा, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो द्वारा जारी किए गए एक वीडियो मे इसकी रिलीज को लेकर कुछ और ही बताया है। हाल ही में मोस्ट पॉपुलर सीरीत पंचायत 3 रिलीज हुई थी। जिसके बाद से फैंस को मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार था।

क्या टल गई मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट?

दरअसल अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक्टर प्रमोद पाठक का एक टीजर वीडियो जारी किया है। प्रमोद जो‘ मिर्जापुर 3’ में जेपी यादव की भूमिका निभा रहे हैं। वो इस नए प्रमोशनल वीडियो में आम खाने में व्यस्त नजर आते हैं तभी पीछे से एक आवाज आती है कि यादव जी डेट बताइये ना, भैया जी…डेट, इसके बाद यादव जी सख्त रुख दिखाते हुए जवाब देते हैं 22 अगस्त, “लिख के ले लो।” इसके बाद फिर बैकग्राउंड से आवाज जाती है भैया जी ये कंफर्म है। ये सुनकर यादव जी घूरते हुए और फिर नाराज होकर कहते हैं, ” कंफर्म? अबे ये पॉलिटिशियन की जबान है, विश्वास करो भाई, जाओ..।”

फैंस हुए निराश

इस टीजर के आने के बाद फैंस निराश हो गए हैं और अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। मिर्जापुर के दोनों सीजन को फैंस ने बहुत पसंद किया था। हाल ही में पंचायत 3 आने के बाद वो मिर्जापुर सीजन3 का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस वीडियो ने उन्हें निराश किया। टीजर वीडियो को लेकर एक फैन ने कमेंट में लिखा, “राजनेताओं की जुबान है तो झूठ ही होगा,” एक अन्य ने लिखा, “21-22 जून कंमफर्म करें,” एक अन्य ने लिखा, “भाई, मुझे लगता है कि ये लोग अंत में मुन्ना भाई के साथ इस रील की पुष्टि करेंगे।”

ये हैं मिर्जापुर सीजन 3 स्टार कास्ट और प्लॉट

बता दें कि मिर्जापुर के सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी और अली फजल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं सीरीज में राशिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं। मिर्जापुर सीजन 3 एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सेट की गई है, और ये एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन के इर्द-गिर्द घूमती कहाना है जो कार्पेट एक्सपोर्ट बिजनेस चलाता है। वह माफिया से जुड़ा हुआ है, इस कहानी में एक अलग मोड़ तब आता है जब दो आम आदमी माफिया के बेटे गुड्डु से जुड़ जाते हैं। मिर्जापुर वेबसीरीज सत्ता, झूठ, वासना, दोस्ती, हत्या और कई थीम पर आधारित है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News