बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स का योगदान रहा है। इनमें से कुछ एक्टर ऐसे भी रहे, जिन्हें सफलता हासिल करने में सालों साल लग गए। इस दौरान उन्हें संघर्ष भी झेलना पड़ा है। आज वह सक्सेस की उस सीढ़ी पर हैं, जहां से वह पूरी दुनिया पर राज करते हैं। तो वहीं कुछ स्टार ऐसे भी हैं, जिन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है। बल्कि चंद फिल्में करने के बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री पर राज करना शुरू कर दिया। फिल्मी करियर की शुरुआत के दौरान अक्सर स्ट्रगल कर रहे अभिनेता या अभिनेत्री को अपने सीनियर कलाकारों की बात सुननी पड़ती है, जिसे सफल होने के बाद वह मीडिया से भी शेयर करते हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताएंगे, जिन्हें रंग की वजह से इंडस्ट्री में काफी ज्यादा भेदभाव झेलना पड़ा था। उन्हें सीनियर एक्टर की बात भी सुननी पड़ी थी। इसके बावजूद, वह अपने रास्ते से नहीं भटके और आज वह करोड़ों दिलों पर राज करते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती
दरअसल, यह स्टार कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं। जिन्हें राजकुमार ने यह तक कह दिया था कि कैसे-कैसे लोग एक्टर बनने आ जाते हैं। केवल इतना ही नहीं, उन्हें कई बार यह भी सुनने को मिला था कि उनका स्किन कलर ठीक नहीं है। इसके बावजूद, अभिनेता ने हार नहीं मानी और ना ही उन्होंने किसी की बात को दिल से लगाकर बुरा मान लिया। बल्कि उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया और आज की डेट में वह 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, सांवले रंग पर किए गए कमेंट्स से उनकी आंखों में पानी जरूर आ जाता था। उस दौर में भी एक अभिनेत्री ऐसी थीं, जिन्होंने उनका साथ दिया और उनकी बदौलत आज उन्होंने बड़ा स्टारडम हासिल कर लिया है।
किया खुलासा
हाल ही में उन्होंने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि क्यों वह न तो पार्टियों में जाते हैं और न ही अवार्ड फंक्शंस का हिस्सा बनते हैं। मिथुन दा का कहना है कि उन्हें गॉसिप करना पसंद नहीं और न ही शराब पीना उनकी आदत है। ऐसे में पार्टी कल्चर उन्हें कभी रास नहीं आया। वह अपना खाली समय परिवार, पौधों और अपने पालतू जानवरों के साथ बिताना ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि करियर के चरम दौर में एक वक्त ऐसा था जब उनके पास 65 फिल्में थीं और उनके नाम एक साल में 19 फिल्में रिलीज़ करने का लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड भी दर्ज है।
View this post on Instagram
करीब 380 फिल्मों में काम कर चुके मिथुन दा आज भी अपनी स्क्रिप्ट की चॉइस को लेकर बहुत सचेत रहते हैं। वे पूरी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि सिर्फ एक लाइन पढ़कर तय कर लेते हैं कि फिल्म करनी है या नहीं।
अपकमिंग फिल्म
अपनी अपकमिंग फिल्मों पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि अब वे केवल वही प्रोजेक्ट करते हैं जो उन्हें प्रेरित करें। जल्द ही वे प्रभास के साथ फौजी, रजनीकांत के साथ जेलर 2 और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स में नजर आने वाले हैं, जो 5 सितंबर को रिलीज होगी।





