साउथ का यह सुपरस्टार बन गया GST देने में भी नंबर-1, मात्र 3 फिल्मों से कमाए 500 करोड़, जानिए नाम

साउथ के मेगास्टार मोहनलाल ने 2024-2025 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा GST भरकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। उनकी तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसी के चलते उन्हें जीएसटी विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। ये एक्टर अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, टैक्सपेयर के रूप में भी सबसे आगे हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मोहनलाल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस बार बात ना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की है और ना ही किसी अवॉर्ड की, बल्कि देश के लिए टैक्स देने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की है। जानकारी के मुताबिक मोहनलाल को 2024-2025 में मलयालम इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा GST भरने वाला एक्टर घोषित किया गया है। इसके लिए तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक खास कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित भी किया गया, जहां राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने उन्हें यह सम्मान सौंपा।

मोहनलाल सिर्फ पर्दे के ही नहीं, असल जिंदगी में भी असली हीरो हैं। जहां एक ओर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वो ईमानदार टैक्सपेयर बनकर एक जिम्मेदार नागरिक की मिसाल भी पेश कर रहे हैं।

मोहनलाल की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका

बता दें कि मोहनलाल के लिए 2025 की शुरुआत बेहद शानदार रही। उनकी पहली बड़ी रिलीज L2: एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 270 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म का बजट 175 करोड़ बताया गया, यानी इसे लगभग 100 करोड़ का मुनाफा मिला। इसके साथ ही फिल्म को ओटीटी और सैटेलाइट से भी अच्छी कमाई हुई, जिससे मेकर्स को बड़ा फायदा हुआ। वहीं इसके बाद आई उनकी दूसरी फिल्म ‘थुडारुम’ ने भी जबरदस्त कमाल किया। इस फिल्म का बजट सिर्फ 28 करोड़ था, लेकिन वर्ल्डवाइड इसने करीब 235.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इतने कम बजट की फिल्म से इतनी बड़ी कमाई कर लेना खुद में एक रिकॉर्ड जैसा है और इससे मोहनलाल की मार्केट वैल्यू का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कनप्पा और आने वाले प्रोजेक्ट्स

दरअसल ‘कनप्पा’ इस समय थिएटर्स में है और फिल्म के शुरुआती प्रदर्शन ने ही साफ कर दिया है कि ये बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है।प्रभास, अक्षय कुमार और विष्णु मांचू जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में ही 27.45 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और इसके लाइफटाइम कलेक्शन में भी जबरदस्त बढ़त की उम्मीद है। अब बात करें मोहनलाल के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार है ‘दृश्यम 3’ का। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है और इसके लिए पहले से ही जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ‘दृश्यम’ सीरीज मोहनलाल के करियर की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक रही है, ऐसे में तीसरे पार्ट से काफी उम्मीदें हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News