MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बॉलीवुड की 3 शानदार फिल्में, जिंदगी की जद्दोजहद को पर्दे कर दिखाती हैं ये कहानियां

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
बॉलीवुड आजकल अपनी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्मों और समाज के मुद्दे उजागर करने वाले सब्जेक्ट पर काफी फिल्में बना रहा है। आज हम आपको तीन ऐसी ही कहानियों के बारे में बताते हैं।
बॉलीवुड की 3 शानदार फिल्में, जिंदगी की जद्दोजहद को पर्दे कर दिखाती हैं ये कहानियां

बॉलीवुड में बनने वाली फिल्में हमारे लिए एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा साधन होती है। फैमिली ड्रामा, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी तक तो ठीक है लेकिन आजकल ऐसी फिल्में भी बनाई जाने लगी है जो समाज के गंभीर मुद्दों को जनता के सामने बखूबी पेश करने का काम करती है।

परंपरागत एक्शन कॉमेडी और रोमांस से हटकर बॉलीवुड सच्ची कहानियों को जनता के सामने पेश करने तक तो पहुंच ही गया है। कश्मीर फाइल्स हो या फिर गंगुबाई काठियावाड़ी सभी फिल्मों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और इन पर जमकर प्यार लुटाया। हाल ही में कुछ ऐसी फिल्में आई है जिन्होंने समाज को गंभीर मुद्दों और रियल स्टोरी को लोगों के सामने रखा। हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं।

धड़क 2 (Most credible Fims)

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी हाल ही में शानदार लव स्टोरी धड़क 2 के साथ दर्शकों के बीच आए हैं। इस रोमांटिक ड्रामा को शाजिया इकबाल ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया। धर्मा प्रोडक्शन क्लाउड 9 पिक्चर्स और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी यह फिल्म तमिल फिल्म पेरियेरुम पेरूमल का रिमेक है। इसमें अमीर घर की लड़की और एक साधारण से लड़के की कहानी दिखाई गई है। उनकी प्रेम कहानी में परिवार रोड़ा बनकर खड़ा हो जाता है। पूरी कहानी दलित संघर्ष और फेमिनिज्म को दिखाने में कामयाब हुई है।

बचपन से एक लड़का जो दलित बस्ती में बड़ा हुआ है जाति की वजह से किस तरह के अन्याय का सामना कर रहा है। अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए वकील बनना चाहता है यह सब फिल्म में दिखाया गया है। वहीं विधि एक ब्राह्मण परिवार की लड़की है, जो तीन पीढ़ी से वकालत में मशहूर है। दोनों की मुलाकात होती है जो प्यार में बदल जाती है। इसके बाद फिल्म में जमकर ड्रामा है। निलेश भेदभाव और अपमान की वजह से लड़ना भूल चुका है। यह पूरी कहानी आपको समाज के गंभीर मुद्दे दिखाने का काम करेगी।

12th फेल

विक्रांत मैसी की इस कहानी ने लोगों को बहुत अट्रैक्ट किया था। यह एक असली कहानी है जो विधु विनोद चोपड़ा ने लिखी और डायरेक्ट की है। इसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी दिखाई गई है। दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने कॉम्पिटेटिव एक्जाम यूपीएससी की कठिन परिस्थितियों में तैयारी की। वह 12वीं फेल हो गए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए लोगों के कुत्ते टहलाए लेकिन अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी।

आज वह महाराष्ट्र पुलिस में एडिशनल कमिश्नर है। फिल्म में उनकी लव स्टोरी भी दिखाई गई है। यह फिल्म इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि विपरीत परिस्थितियों से लड़कर व्यक्ति खुद को उस मुकाम पर पहुंचा सकता है, जहां तक पहुंचने की किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।

मसान

यह विक्की कौशल की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। इसमें वाराणसी की गलियों की कहानी दिखाई गई। इसमें तो अलग-अलग कहानी है जो बाद में एक दूसरे से मिल जाती है। पहली कहानी रिचा चड्ढा की है, जिनका किरदार देवी का बताया गया है। तो अपनी जिंदगी को जीना चाहती है और जब खास लम्हें को सच करने जा रही होती है तब ब्लैकमेलिंग का शिकार हो जाती है।

दूसरी तरफ एक लड़के की कहानी बताई गई है जो गंगा के घाटों पर काम करने को मजबूर है और अपनी पुरानी पहचान को छोड़कर सफल बनना चाहता है। गांव और कस्बे पर बनी है कहानी छोटी जगह और छोटी सोच को दर्शाती है। फिल्म में लव स्टोरी, विरोध, समाज की बातें और रोकटोक और उनका विरोध करते दो युवा दिखाए गए हैं।