Most Educated TV Actors: एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी माहिर हैं ये 10 सितारे, कोई बना इंजीनियर तो किसी को मिला गोल्ड मेडल

Diksha Bhanupriy
Published on -
Most Educated TV Actors

Most Educated TV Actors List: टीवी के सभी मशहूर सितारे हमेशा ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। कोई अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाता है तो किसी की एक्टिंग लोगों को दीवाना बना देती है। हालांकि, आज इंडस्ट्री में काम करने वाले कई सितारे ऐसे हैं जो इस फील्ड में आने से पहले कुछ और करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने मेहनत कर खूब पढ़ाई लिखाई भी की थी।

टेलीविजन और बॉलीवुड के सितारों की बात निकलती है तो एजुकेशन के मामले में इन्हें कम आंका जाता है क्योंकि बहुत कम सितारे ऐसे हैं जिन्होंने कोई अच्छी डिग्री हासिल की है। आज हम आपको टेलीविजन के उन सितारों के बारे में जानकारी देते हैं जो पढ़ाई में तो महारत हासिल कर ही चुके हैं लेकिन अब एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

गौरव खन्ना

गौरव खन्ना टेलीविजन के इस वक्त के सबसे चर्चित शो अनुपमा के लीड एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आती है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एमबीए किया है और इसके बाद वह एक आईटी कंपनी में काम भी कर चुके हैं। लगभग 1 साल तक उन्होंने मार्केटिंग का काम भी किया है और इसके बाद वो टीवी विज्ञापनों में नजर आने लगे और फिर एक एक्टर बन गए।

Most Educated TV Actors

सुरभि ज्योति

कबूल है और नागिन से सुरभि ने घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। वह अपनी फिटनेस के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इंग्लिश लैंग्वेज में मास्टर्स किया है और वह अपने स्कूल और कॉलेज के दौरान बहुत अच्छी स्टूडेंट रही हैं।

Most Educated TV Actors

अभिनव शुक्ला

अभिनव शुक्ला टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है और बिग बॉस 14 में आने के बाद उन्हें काफी पहचान मिली है। एक्टर इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई पंजाब से की है और आईआईटी दिल्ली से एक डिजाइन के लिए अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

Most Educated TV Actors

दिव्यांका त्रिपाठी

मशहूर टीवी सीरियल यह है मोहब्बतें में इशिता भल्ला का किरदार निभाकर दिव्यांका त्रिपाठी घर-घर में फेमस हुई हैं। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं लेकिन एक्टिंग से पहले एक्ट्रेस सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। उत्तरकाशी के नेहरू स्टेडियम ऑफ माउंटेनियर, से माउंटेनिंग का कोर्स किया है और राइफल शूटिंग में वो होल्ड मेडलिस्ट हैं।

Most Educated TV Actors

करण पटेल

यह है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी के साथ करण ने भी काम किया था और उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था। वह जितने एक्टिंग में माहिर हैं, पढ़ाई के मामले में भी उतने ही एक्सपर्ट हैं। उन्होंने मुंबई की मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद वह एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे इसलिए लंदन गए और वहां जाकर यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया है।

Most Educated TV Actors

हिना खान

टेलीविजन के मशहूर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभा कर हिना खान ने घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। आपको बता दें कि उन्होंने गुड़गांव के एक कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। बिग बॉस में आने के बाद उन्हें काफी पहचान मिली थी।

Most Educated TV Actors

करण वी ग्रोवर

करण ने हमेशा ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने एक से बढ़कर एक सीरियल में काम करते हुए देखा गया है लेकिन एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है।

Most Educated TV Actors

तेजस्वी प्रकाश

बेहतरीन एक्टिंग और क्यूटनेस से तेजस्वी प्रकाश हमेशा लोगों का दिल जीत लेती हैं। बिग बॉस 15 की विनर बनने के बाद जैसे उनके करियर को पंख लग गए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है।

 

नकुल मेहता

अपने बेहतरीन और दर्शन ब्लॉक से नकुल मेहता दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं और फैंस उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें कि उन्होंने मुंबई से मास्टर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की है।

Most Educated TV Actors

रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली एक्टिंग की दुनिया का एक बेहतरीन नाम है लेकिन उन्होंने एक्टिंग फील्ड में पढ़ाई ना करते हुए प्रोफेशनल डिग्री हासिल की है। एक्ट्रेस के की बात करें तो उनकी एक एडवरटाइजिंग एजेंसी है, इसका मतलब यह है कि वह एजुकेटेड होने के साथ-साथ एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन भी है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News