India Most Successful Star : भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स हुए हैं। जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता और अभिनेत्री भी इस होड़ में पीछे नहीं है। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर, सनी देओल, शाहरुख खान, सलमान खान सुपरस्टार दुनिया भर में छाए हुए हैं, लेकिन इन सब से हटकर एक ऐसा अभिनेता भी है, जिन्होंने 1 साल में 40 फिल्में की हैं।
यूं तो अक्षय कुमार से लेकर गोविंद तक कई बड़े अभिनेता 1 साल में 40 फिल्में साइन की है, लेकिन इतनी फिल्मों की शूटिंग पूरी नहीं की।
प्रेम नजीर
इस दिग्गज का नाम प्रेम नजीर है, जो कि साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं। जिन्होंने अपने करियर में 900 से अधिक फिल्मों में काम किया। 700 से अधिक फिल्मों में लीड रोल प्ले कर चुके हैं। इनमें से 400 से ज्यादा हिट रही है, तो वहीं 50 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर 40 से ज्यादा फिल्मों में डबल रोल प्ले किया है। वह एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने लगभग सभी एक्ट्रेस के साथ फिल्में की हैं।
85 एक्ट्रेस
मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री की लिस्ट में 85 एक्ट्रेस का नाम शामिल है। जिन्होंने प्रेम नजीर के साथ फिल्में की हैं। ऑन स्क्रीन उनकी जोड़ी को शिला के साथ काफी ज्यादा पसंद किया गया था। उनका नाम दुनिया के सबसे बड़े गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।
प्रोफेशनल करियर
प्रोफेशनल करियर में आए दिन वह मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते थे। इतने बड़े स्टार होने के बाद भी जमीन से उनका काफी ज्यादा लगाव था। वह हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते थे, जिन्होंने 1989 में दुनिया को अलविदा कह दिया।