ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज की जब भी बात आती है, तो सबसे पहले मन में नेटफ्लिक्स का नाम आता है क्योंकि नेटफ्लिक्स पर कुछ ऐसी सीरीज मौजूद हैं जिन्हें देखने में बेहद ही मजा आता है। इनमें भरपूर ड्रामा होता है, सस्पेंस होता है और ये फिल्में रोमांस से भरी होती हैं। बाकी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया जाए, तो नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। लेकिन नेटफ्लिक्स पर भी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें लोग अन्य फिल्मों से ज्यादा देखना पसंद करते हैं। क्या आप जानते हैं नेटफ्लिक्स पर मोस्ट वॉच्ड मूवी कौन सी है?
अगर आप भी उन मूवीज़ को देखना चाहते हैं जिन्हें ज्यादातर दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। आज इस खबर में हम आपको चार ऐसी मूवीज़ बताएंगे जो नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवीज़ हैं। चलिए जानते हैं इनमें किसका नाम शामिल है।

A Man Called Otto
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में नाम आता है A Man Called Otto का। दरअसल, इस फिल्म को मार्क फॉरेस्टर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में टॉम हैंक्स जैसे कई बड़े सितारे देखने को मिलते हैं। फिल्म को 13 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर बेहद पसंद किया गया था। एक समय पर यह मोस्ट वॉच्ड मूवीज़ में शामिल थी। ऐसे में आप भी इस फिल्म को देख सकते हैं।
फिल्म Hunger को भी आप जरूर देखें
इसके अलावा फिल्म Hunger को भी आप जरूर देखें। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म की कहानी बेहद शानदार है। इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी फैमिली का लोकल रेस्टोरेंट चलाती है। फिल्म को सिटिसिरी मोंगकोलसिरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में नोपचाई चैयानाम और चुटिमोन चुंगचारोएंसुकिंग जैसे शानदार स्टार्स ने एक्टिंग की है। एक समय पर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मोस्ट वॉच्ड मूवीज़ में शामिल थी।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद Time Trap
इसके साथ ही आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद Time Trap को भी देख सकते हैं। यह बेहद ही शानदार फिल्म है। इस फिल्म में स्टूडेंट्स के एक ग्रुप की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरते हैं और एक गुफा में फंस जाते हैं। जब उन्हें यह पता चलता है, तो इस गुफा से बाहर निकलने की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है। यह मोस्ट वॉच्ड फिल्मों में शामिल है।
कार्तिक आर्यन की शहजादा जरूर देखनी चाहिए
अंत में आपको कार्तिक आर्यन की शहजादा जरूर देखनी चाहिए। यह भी एक समय पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म थी। इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला और परेश रावल जैसे शानदार स्टार्स शामिल हैं। फिल्म को 17 फरवरी 2023 को थिएटर में रिलीज किया गया था, लेकिन अब मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।