MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बिना हीरो की फिल्मों ने OTT पर मचाया धमाल, जमकर प्यार बरसा रहे दर्शक

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
बॉलीवुड में हीरो के एक्शन और शानदार डायलॉग वाली फिल्मों को हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है। इन सबके बीच कुछ ऐसी फिल्में भी रही है जिसमें ना तो एक्शन था ना ही हीरो फिर भी दर्शकों ने इसे पसंद किया। ऐसे ही फिल्में इस समय ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है।
बिना हीरो की फिल्मों ने OTT पर मचाया धमाल, जमकर प्यार बरसा रहे दर्शक

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़कर एक सब्जेक्ट पर फ़िल्में और वेब सीरीज बनाती है। एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर, सस्पेंस, क्राइम, हॉरर सभी के अपने दर्शक हैं। एक्शन से भरपूर और पावर पैक्ड डायलॉग वाली फिल्म तो सभी को पसंद आती है। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिन्होंने बिना हीरो के दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है।

इन दोनों फिल्मी दुनिया के प्रशंसकों के बीच एक ऐसी ही फिल्म धमाका मचा रही है। इस फिल्म में ना तो हीरो है और ना ही कोई लव स्टोरी और रोमांस दिखाया गया है। ना तो कोई गुंडा हीरोइन के पीछे पड़ा है और ना ही एक्शन हो रहा है। इसके बावजूद भी इस फिल्म ने लोगों को हैरान कर दिया है।

Mrs ने मचाया धमाल

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा की फिल्म Mrs है। यह OTT पर जमकर ट्रेंड कर रही है और अपनी इस फिल्म की वजह से सानिया की पिछली दो फिल्में भी ट्रेंड में आ गई है। सानिया को आमिर खान के साथ ‘दंगल’ में देखा गया था और इस वक्त वह अपनी फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर भी हर जगह इसकी चर्चा हो रही है।

नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही फिल्में

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ की वजह से उनकी पुरानी दो फिल्मों की चर्चा भी तेज हो गई है। जी5 पर जहां मिसेज छाई हुई है, तो नेटफ्लिक्स की टॉप 10 में अब उनकी पुरानी दो फिल्में ‘पगलैट’ और ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ ट्रेंड कर रही है। यह दोनों ही फिल्में पारिवारिक घटनाओं पर बनाई गई है।

कैसी थी फिल्म पगलैट

फिल्म ‘पगलैट’ में एक ऐसी लड़की की कहानी बताई गई थी जिसका पति मर जाता है। अब उसके लिए रस्में निभाई जाने वाली है जिसके लिए घर के लोग धीरे-धीरे इकट्ठा हो रहे हैं। अब इस समय परिवार कैसे अपनी जिम्मेदारियां को समझ कर फैसला लेता है। विधवा लड़की का जीवन कैसे बदलता है ये फिल्म में दिखाया गया है। पति के जाने के बाद उसका क्या होगा, ससुराल वाले उसे किस नजर से देखेंगे और कई सारे सवालों के इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती है।

मीनाक्षी सुंदरेश्वर फैंस को आई पसंद

इसी तरह से ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ भी सान्या की शानदार फिल्म है। इसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बनाया गया है। सान्या ने फिल्म में मीनाक्षी का किरदार निभाया है और उनके साथ अभिमन्यु दासानी नजर आए थे। यह दोनों न्यूली मैरिड कपल रहते हैं और फिजिकल डिस्टेंस के बावजूद शादी को बनाए रखने की कोशिश करते हैं। सान्या ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।