‘चांद के उस पार मिलूंगा’… मुकुल देव की आखिरी पोस्ट ने छोड़ा सवालों का तूफान, क्या पहले से था कोई इशारा?

54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर मुकुल देव ने 3 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने चांद, अंधेरे और दूसरी दुनिया की बात की थी। अब लोग पूछ रहे हैं, क्या वो पहले से कुछ महसूस कर रहे थे? पढ़िए पोस्ट के पीछे की कहानी।

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट है, जो उन्होंने 3 महीने पहले की थी। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मैं चांद के उस पार मिलूंगा” अब सोशल मीडिया पर यही पोस्ट वायरल हो रही है और लोग इसका मतलब तलाश रहे हैं।

एक्टर मुकुल देव ने भले ही अपने करियर में सैकड़ों किरदार निभाए हों, लेकिन उनके फैंस उन्हें एक शांत और रहस्यमयी शख्स के तौर पर भी याद करते हैं। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जब चांद पर अंधेरा छा जाए और सन्नाटा बोल उठे, तब मैं चांद के उस पार मिलूंगा।” यह लाइनें अब फैंस को सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि क्या मुकुल देव पहले से किसी अनहोनी का आभास कर चुके थे? या ये बस एक शायराना अंदाज़ था?

मुकुल देव की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट बनी चर्चा का विषय

3 महीने पुरानी पोस्ट में मुकुल ने कोई तस्वीर नहीं डाली थी, बल्कि सिर्फ एक कोट लिखा था जो बेहद गहराई लिए हुए था। इस पोस्ट में उन्होंने ना कोई कैप्शन जोड़ा, ना कोई हैशटैग। अब जब उनकी मौत की खबर सामने आई है, तो यही पोस्ट लोगों को परेशान कर रही है। कई फैंस ने कमेंट किया है कि ये शायद उनकी मानसिक स्थिति को दर्शा रहा था, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मुकुल अक्सर ऐसी शायरी किया करते थे। लेकिन वक्त और मौके ने इस पोस्ट को अब एक ‘संकेत’ बना दिया है।

अचानक हुई मौत पर उठे सवाल, जानिए अब क्या कह रहे हैं करीबी

54 साल की उम्र में मुकुल देव का यूं अचानक जाना सभी को झटका दे गया। अभी तक उनकी मौत की वजह साफ़ नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दिल का दौरा पड़ना बताया गया है। उनकी फैमिली और करीबी दोस्त इस वक्त सदमे में हैं और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं,“आपने जो लिखा था, वो कहीं अलविदा तो नहीं था?” उनके पुराने को-एक्टर्स ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और इसे उनकी ‘आखिरी कविता’ बताया है। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फैमिली के आधिकारिक बयान पर टिकी हैं।

क्या सेलेब्स की पोस्ट छिपाती हैं कोई कहानी?

आजकल कई सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात घुमा-फिरा कर कह जाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे केस में भी उनकी पुरानी पोस्ट्स को बाद में उठाकर देखा गया। मुकुल देव का केस भी अब उसी लिस्ट में शामिल हो गया है।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News