बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज़ ने ठुकराया यश चोपड़ा का प्यार, लेकिन दोस्ती रही कायम

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें सिनेमा की दिग्गज निर्माता-निर्देशक ने शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे उन्होंने तुरंत ही ठुकरा दिया था।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक रोचक किस्से सुनने को मिलते हैं। एक जमाना था जब गिनी चुनी कुछ ऐक्ट्रेस ही हुआ करती थीं और उनके पीछे पूरी इंडस्ट्री पागल हुआ करती थी। ऐसे ही एक खूबसूरत अदाकारा मुमताज हैं, जो अपने जमाने की मशहूर अदाकारा में से एक हैं। करियर के पीक पर उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी रचाई, जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़ दिया और विदेश में जाकर सेटल हो गईं। उनकी दमदार एक्टिंग और प्यारी सी क्यूट स्माइल फैंस का दिल जीत लेती थी।

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्हें सिनेमा की दिग्गज निर्माता-निर्देशक ने शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे उन्होंने तुरंत ही ठुकरा दिया था।

थे ये मशहूर डायरेक्टर

दरअसल, कोई और नहीं बल्कि यश चोपड़ा थे। मुमताज ने बताया कि जब यश ने उन्हें प्रपोज किया तब वह असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे। उन्होंने बड़े ही तमीज से उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। यश उन्हें पसंद करते थे और शादी भी करना चाहते थे। मैं यह नहीं कह रही कि मैं बहुत सुंदर थी। मैं समझदार थी, इसलिए वह मुझे पसंद करते थे। मैं जवान थी और वह असिस्टेंट थे। बहुत ही शराफत से उन्होंने मुझे शादी का ऑफर दिया, कहा मोटी, आई लव यू।

की तारीफ

जिसके जवाब में मैंने उनसे कहा, नहीं, मैं काम पर ध्यान देना चाहती हूं। मैं कहीं पहुंचना चाहती हूं। आगे उन्होंने यश चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनके जैसा इंसान और डायरेक्टर बहुत कम ही हैं। हालांकि उनका बेटा आदित्य चोपड़ा भी अच्छा डायरेक्टर है। हालांकि ऐसा नहीं है कि उनके प्रपोजल को ठुकराने के बाद हमारे रिश्ते में दरार पड़ गई। बल्कि हम तब भी बहुत अच्छे दोस्त थे। वहीं, साल 1974 में मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर मधवानी के साथ शादी रचाई थी। वह दो बेटियों की मां हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News