समय रैना के समर्थन में आए मुनव्वर फारूकी, सोशल मीडिया पर सपोर्ट में लिख डाली ये बात

युटुबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा की आपत्तिजनक कमेंट को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिस कारण वह मीडिया में छा गए हैं, जो कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं।

Sanjucta Pandit
Published on -

Samay Raina Gets Support of Munawar Faruqui : स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों मीडिया में छाए हुए हैं, जिसकी वजह उनका यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट है। उनके शो के एक एपिसोड की वजह से उनकी टीम विवादों में घिर गई है। दरअसल, उन पर अश्लील टिप्पणियां करने और फूहड़ता फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में पूरी टीम के छह लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है। फिल्मी सितारे, गायक और अन्य लोग उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

इसी बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समय रैना के समर्थन में आ गए हैं, जिससे उनका नाम भी चर्चा में आ गया है।

MP

मुनव्वर फारूकी ने शेयर की स्टोरी

बिग बॉस 17 के विजेता रह चुके मुनव्वर फारूकी ने इस विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “समय, आर्ट एक स्प्रिंग की तरह है। इसे जितना दबाओगे, यह उतना ही ऊपर उठेगा। मेरी जी यह इतना मजबूत होने वाला है कि आप इसे आने वाले समय में देखोगे।”

Munawar Faruqui

पहले रह चुके हैं विवादों में…

मुनव्वर फारूकी की इस स्टोरी के सामने आने के बाद उनका नाम इस विवाद में समर्थन देने वाले के रूप में जोड़ा जा रहा है। बता दें कि मुनव्वर का नाम भी पहले कई विवादों में रह चुका है, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोग समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह माता-पिता का नाम लेते हुए मजाक करते नजर आ रहे हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News