मुनव्वर फारूकी के नए शो ‘हफ्ता वसूली’ पर विवाद, बैन की उठी मांग, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर फारूकी का नया शो 'हफ्ता वसूली' विवादों में घिर गया है। शो पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग तेज हो गई है, जबकि एडवोकेट अमिता सचदेव ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Bhawna Choubey
Published on -

मशहूर कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर रह चुके मुनव्वर फारुकी का नया शो हफ़्ता वसूली 14 फ़रवरी से ही जियो सिनेमा पर शुरू हो चुका है, लेकिन कुछ विवाद के चलते लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही शो के बंद होने की ख़बरें आ रही है. लगातार इस शो को बैन करने की माँग उठ रही है. इतना ही नहीं जहाँ कहीं भी देखा जाए #Ban_HaftaVasooli ट्रेंड कर रहा है.

ये तो कुछ भी नहीं, मुनव्वर फारुकी और शो के ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. अब आपके मन में भी लगातार यह सवाल उठ रहा होगा कि आख़िर मुनव्वर फारुकी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज क्यों करवाई गई है , साथ ही साथ उनके शो को बैन करने की मांग क्यों उठ रही है, तो चलिए जान लेते हैं.

MP

अश्लीलता फैलाने के आरोप (Hafta Vasooli Ban)

दरअसल, हफ़्ता वसूली एक कॉमेडी रोस्ट शो है, जो कहीं न कहीं समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से मिलता जुलता है. हफ़्ता वसूली शो में गेस्ट बैठकर बातचीत करते हैं और हँसी मज़ाक चलती रहती है, इनकी हँसी मज़ाक से ऑडियंस का मनोरंजन करने की कोशिश की जाती है. हाल ही में इस शो की कुछ छोटी-छोटी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, इन वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनव्वर फारुकी अकेले ही ऑडियंस से बातचीत करते हुए नज़र आ रहे हैं. विवाद बढ़ने की असली वजह यह है कि मुनव्वर कुछ वीडियो में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए पाए गए हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी फूट रही है, लोगों का कहना है कि इस तरह के शो मनोरंजन नहीं बल्कि अश्लीलता फैलाने का काम करते हैं. लोगों का मानना है कि हमारा समाज इतना भी गया गुज़रा नहीं है कि मनोरंजन पाने के लिए इस तरह की अभद्र शब्दों वाली चीज़ों को देखें और अश्लीलता वाली चीज़ों को देखें.

#Ban_HaftaVasooli कर रहा ट्रेंड

एडवोकेट अमिता सचदेव ने हफ़्ता वसूली शो के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मुनव्वर फारुकी पर अश्लीलता फैलाने साथ ही साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया है. अमिता ने अपनी शिकायत की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर की है, जिसके बाद से ही #Ban_HaftaVasooli सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

अमिता सचिव ने पुलिस से भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत केस दर्ज करने और IT एक्ट की धाराएँ लगाने की माँग की है. अमिता नहीं सोशल मीडिया अकाउंट X पर यह भी कहा है कि अगर पुलिस इस पर कोई क़दम नहीं उठाती है तो वे कोर्ट में जो आपका न्याय की माँग करेंगी.

मुनव्वर फारूकी

हिन्दू संस्कृति और देवी-देवताओं का अपमान

मुनव्वर फारुकी के शो को लेकर लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं, उनका कहना है कि इस तरह के शो हिन्दू संस्कृति और देवी-देवताओं का अपमान करते हैं, इस तरह के शो से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, आजकल बच्चे मोबाइल फ़ोन पर क्या क्या देखते हैं, माता-पिता को इस बात का अंदाज़ा नहीं रहता है, इसलिए अगर इस तरह के शो चलते रहें और इन्हें बढ़ावा मिलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे ही बच्चे हिन्दू संस्कृति और देवी देवताओं का अपमान करने लगेंगे, कुछ लोगों ने जियो हॉटस्टार को बंद करने की भी माँग की है. हालाँकि, अब तक न तो मुनव्वर फारुकी और न ही जियो हॉटस्टार की तरफ़ से कोई रिएक्शन सामने आया है.

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News