MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

अंदर तक हिला देगी इस मर्डर मिस्ट्री सीरीज की कहानी, IMDb पर मिली 8 रेटिंग, बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट

Written by:Ronak Namdev
Published:
अगर आप मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हैं और ऐसी कहानी देखना चाहते हैं जिसमें हर किरदार कुछ न कुछ छुपा रहा हो, तो अमेजन प्राइम वीडियो की थ्रिलर सीरीज ‘वधांधी: द फेबल ऑफ वेलोनी’ आपके लिए बिल्कुल सही है। शानदार एक्टिंग, दमदार म्यूजिक और जबरदस्त ट्विस्ट से भरी इस सीरीज ने IMDb पर 8 की रेटिंग हासिल की है।
अंदर तक हिला देगी इस मर्डर मिस्ट्री सीरीज की कहानी, IMDb पर मिली 8 रेटिंग, बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट

अमेजन प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘वधांधी: द फेबल ऑफ वेलोनी’ हर उस दर्शक के लिए है, जो सस्पेंस और थ्रिल के साथ एक परत दर परत खुलने वाली कहानी चाहता है। सीरीज की शुरुआत एक रहस्यमयी मर्डर केस से होती है और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, देखने वाले हर एपिसोड के बाद हैरान रह जाते हैं। यह सीरीज थ्रिल, इमोशन और डार्क रियलिटी का ऐसा मिक्सचर है, जो एक बार शुरू करने पर छोड़ने नहीं देती।

दरअसल इस वेब सीरीज की कहानी तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे से शुरू होती है, जहां एक खूबसूरत लड़की वेलोनी की लाश शूटिंग लोकेशन पर संदिग्ध हालात में मिलती है। केस की तहकीकात की जिम्मेदारी पुलिस अफसर विवेक (S.J. Suryah) को दी जाती है। जैसे-जैसे वह जांच को आगे बढ़ाते हैं, कहानी एक नया मोड़ लेती है और नए शक की सुई कभी मां पर, कभी मंगेतर पर, तो कभी एक लेखक पर जाकर टिकती है।

‘वधांधी’ की खासियतें जो इसे बनाती हैं शानदार

लेकिन सच्चाई कभी सीधी नहीं निकलती। हर एपिसोड में कुछ ऐसा सामने आता है, जो दर्शक को उलझा देता है। अफवाहें, झूठ और सोशल मीडिया की हेरफेर भरी दुनिया इस केस को और पेचीदा बना देती है। एंड्रयू लुईस ने इस सीरीज को इस तरह बुना है कि दर्शक आखिरी एपिसोड तक ये समझ ही नहीं पाते कि असली गुनहगार कौन है। ‘वधांधी’ सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि समाज की मानसिकता और अफवाहों के असर को भी गहराई से दिखाती है। इसमें हर किरदार ग्रे शेड में है कोई भी पूरी तरह मासूम नहीं लगता और यही सीरीज को और भी दिलचस्प बनाता है। सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक इतना शानदार है कि स्क्रीन से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है।

‘वधांधी’ किस भाषा में और कहां देखें?

बता दें कि इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड में एक नया खुलासा होता है, जिससे कहानी और दिलचस्प होती जाती है। यही वजह है कि इस सीरीज को IMDb पर 8 की रेटिंग मिली है और यह अब भी ओटीटी की टॉप थ्रिलर लिस्ट में बनी हुई है। इसकी स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग और डायलॉग इतने रियल हैं कि दर्शक खुद को कहानी का हिस्सा महसूस करता है। ‘वधांधी: द फेबल ऑफ वेलोनी’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में देख सकते हैं। यानी भाषा कोई भी हो, कंटेंट का असर उतना ही गहरा है। अगर आप इस वीकेंड कुछ नया और हिला देने वाला देखना चाहते हैं, जिसमें सस्पेंस भी हो, समाज की सच्चाई भी और एक सोच छोड़ने वाला एंडिंग भी तो ‘वधांधी’ आपके लिए एकदम परफेक्ट है।