क्या आप जानते हैं Nana Patekar का असली नाम? संघर्षों में बिता बचपन, विलेन के किरदार ने दिलाई पहचान

Nana Patekar

Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी गिनती इंडस्ट्री के बेबाक कलाकारों में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बात चाहे बॉलीवुड की करनी हो या फिर राजनीति की उन्हें हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए देखा जाता है। अपने किसी न किसी बयान के चलते वह हमेशा सुर्खियों में आ ही जाते हैं।

एक्टर के शानदार अभिनय से तो सभी लोग वाकिफ हैं लेकिन उनकी फैमिली असली नाम, एजुकेशन और पूरा करियर यह ऐसी चीज है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि आज नाना पाटेकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के खास मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।

क्या है असली नाम

नाना पाटेकर को सभी लोग नाना के नाम से ही पहचानते हैं। लेकिन यह हैरान कर देने वाली बात है कि क्या उनका असली नाम नाना ही है? आपको बता दे की एक्टर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है और उनका जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 1 जनवरी 1951 को हुआ था।

एक्टर की फैमिली

नाना पाटेकर की फैमिली की बात करें तो वह एक बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक व्यापारी थे। उनके दो भाई हैं जिनका नाम अशोक और दिलीप पाटेकर है। उनकी पत्नी बैंक अफसर हुआ करती थी। एक्टर के दो बेटे हैं जिसमें से एक का निधन हो चुका है और दूसरे बेटे का नाम मल्हार पाटेकर है।

ऐसी रही एजुकेशन

1978 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले नाना पाटेकर की स्कूलिंग मुंबई के समर्थ विद्यालय से हुई है। इसके बाद उन्होंने बांद्रा के स्कूल आफ आर्ट से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

पेंट करते थे पोस्टर

नाना पाटेकर के बारे में कहा जाता है कि उनका बचपन काफी संघर्षों से भरा हुआ रहा। 13 साल की उम्र में वह अपना स्कूल कंप्लीट करने के बाद 8 किलोमीटर पैदल चलकर काम पर जाया करते थे। यहां पर वह फिल्मों के पोस्टर पेंट किया करते थे और दोबारा 8 किलोमीटर चलकर घर वापस आते थे।

ऐसा रहा करियर

उनकी पहली फिल्म ‘गमन’ थी जिसमें उनके किरदार को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया। लेकिन फिर 1989 में आई फिल्म ‘परिंदा’ में खलनायक की भूमिका निभाकर वह बॉलीवुड में छा गए और आज भी उन्हें बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरते हुए देखा जाता है। अपनी शानदार कलाकारी के लिए उन्हें पद्मश्री मिल चुका है। इसके अलावा वह तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और दो फिल्म फेयर भी अपने नाम कर चुके हैं। नाना पाटेकर को फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाते हुए देखा गया है लेकिन एक के बाद एक उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिल में खास जगह हासिल की है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News