Sat, Dec 27, 2025

मात्र 99 रुपए में देख सकेंगे सिनेमाघरों में फिल्में, जानें कैसे?

Written by:Ayushi Jain
Published:
मात्र 99 रुपए में देख सकेंगे सिनेमाघरों में फिल्में, जानें कैसे?

National Cinema Day

National Cinema Day : सिनेमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की मात्रा 99 रुपए में दर्शक कोई सी भी फिल्म सिनेमा घर में देख सकेंगे। बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी है। अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं आप कैसे और कब सिनेमाघरों में मात्र 99 रुपए में कोई सी भी फिल्म देख सकते हैं। चलिए जानते हैं –

National Cinema Day पर मिल रहा ये खास ऑफर 

आपको बता दे, 13 अक्टूबर 2023 के दिन राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाने वाला है। इस खास मौके के अवसर पर दर्शकों के लिए एक खास योजना बनाई गई है जिसके चलते 13 अक्टूबर के दिन दर्शक किसी भी सिनेमाघर में कोई सी भी फिल्म मात्र 99 रुपए में देख सकते हैं। इसकी घोषणा मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा की गई है। खास बात ये है कि इस घोषणा के बाद पिछले साल की तरह ही इस साल भी दर्शक कम रुपए में अपनी पसंदीदा फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए जा सकेंगे।

पिछले साल टिकट की कीमत 75 रुपए रखी गई थी लेकिन इस साल इसे बढ़कर 99 रुपए कर दिया गया है। हालांकि फिल्में देखने वाले शौकीन लोगों के लिए ये भी बहुत कम है। क्योंकि वह किसी भी मल्टीप्लेक्स में इतने कम रुपए में फ़िल्में देखने के लिए जा सकेंगे। वहीं जितनी भी नई फिल्में अब तक रिलीज की जा चुकी हैं उन सभी फिल्मों को दर्शक देखने के लिए जा सकेंगे और उसका टिकट भी उन्हें सिर्फ 99 रुपए ही देना होगा।

इन जगहों पर देख सकेंगे फ़िल्में

आप मिराज, सिनेपोलिस, पीवीआर आईनॉक्स, एशियन, सिटी प्राइड, वेव, एम3के, डिलाइट, मूवी टाइम, मुक्ता A2 जैसे कई मल्टीप्लेक्स और थियेटर्स में 13 अक्टूबर के दिन फिल्में देखने के लिए जा सकते हैं। देश भर के 4000 से ज्यादा सिनेमा हॉल में ये ऑफर दिए जा रहे हैं।

इन टिप्स को फॉलो कर बुक करें टिकट

  • सबसे पहले किसी भी फिल्म की बुकिंग के लिए ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद सिनेमा हॉल की सूची देखें।
  • फिर आप अपने पसंदीदा सिनेमा हॉल को चुने और वहां जो भी सीट आपको पसंद हो उसे चुनें।
  • उसके बाद पैसों का भुगतान कर के टिकट बुक कर लें।
  • उसके बाद टिकट डाउनलोड कर लें और जब फिल्म देखने जाए तो उसे अपने साथ ही रखें वहां दिखाना पड़ेगा।
  • ध्यान रखें आप सिर्फ 13 अक्टूबर के दिन ही इतने कम दाम में फिल्म देख सकेंगे।