Nawazuddin Siddiqui: बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में हासिल की कामयाबी, इस तरह से बदली किस्मत

Sanjucta Pandit
Published on -

Nawazuddin Siddiqui : फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों लाखों दिलों पर राज करते हैं। बात दें इन्होंने अपने दम पर कदम रखा था और आज बिना किसी की मदद लिए अपने दम पर सफलता हासिल की है। कहते हैं फिल्म की दुनिया एक ऐसी जगह है, जहां हजारों नहीं लाखों लोग सपने लेकर आते हैं। मायानगरी में कब रातों-रात किसकी किस्मत बदल जाए ये कोई नहीं जानता। यहां रातों-रात लोग सुपरस्टार भी बने हैं तो कई के पलक झपकते ही करियर भी खराब हुआ है। इन्हीं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल है, जिनकी रातों-रात ऐसे किस्मत बदली है, तो आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में…

Nawazuddin Siddiqui: बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में हासिल की कामयाबी, इस तरह से बदली किस्मत

उत्तर प्रदेश के छोटे-से कस्बे में हुआ जन्म

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। उन्होंने केमिस्ट्री में बीएससी की पढ़ाई हरिद्वार में गुरुकुल कंगरी विश्वविद्यालय से की थी। दरअसल, एक्टर ने बिना गॉडफादर के कामयाबी हासिल की है। आज हर दिलों में अपने स्किल के दम पर दुनियाभर में नाम कमाने वाले नवाजुद्दीन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वडोदरा के गुजरात में एक कंपनी में केमिस्ट का काम करते थे लेकिन उन्हें काम करने में जरा सा भी मन नहीं लगता था इसलिए कुछ समय बाद उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी और सीधे दिल्ली आ गए।

Nawazuddin Siddiqui: बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में हासिल की कामयाबी, इस तरह से बदली किस्मत

नाटक ने तय किया ये सफर

अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘दिल्ली में वो अपने दोस्त के साथ एक नाटक देखने चले गए थे। जिसे देखकर उनका दिल खुश हो गया था। तब उन्होंने खुद से कहा- यार! यही वो चीज है, जो मैं करना चाहता हूं।’ जिसके बाद उन्होंने साल 1996 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। जहां से उनका दैनिक खर्चा निकलने लगा लेकिन कभी-कभी काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता था इसलिए अभिनेता ने दिल्ली के शाहदरा में वॉचमैन की नौकरी की और अपना संसार चलाया।

Nawazuddin Siddiqui: बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में हासिल की कामयाबी, इस तरह से बदली किस्मत

गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में रही हिट

यह नौकरी करने के साथ-साथ वो तरह-तरह के प्ले करने लगे, जिससे उनके अंदर की प्रतिभा निखरती गई। इसके बाद साल 2012 तक उन्होंने फिल्मों में छोटे रोल किए। जो भी रोल उन्हें मिलता था वो उसके लिए मना नहीं करते थे। इतना ही नहीं, उस रोल को वो पूरी मेहनत, लगन, निष्ठा और इमानदारी के साथ निभाते थे। जिसके बाद उन्होंने पीपली लाइव, कहानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी एक-से-बढ़कर-एक हिट फिल्में दी। तब से वो दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई और इस तरह कड़ी मेहनत के बाद उनकी दुनिया आखिरकार पूरी तरह से बदल गई है।

Nawazuddin Siddiqui: बिना गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में हासिल की कामयाबी, इस तरह से बदली किस्मत


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News