आमिर खान सिर्फ एक शानदार एक्टर नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड के सबसे कमाऊ सितारों में भी गिने जाते हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर ने अपने करियर में चुनिंदा लेकिन दमदार फिल्मों से न सिर्फ पहचान बनाई, बल्कि कमाई के मामले में भी कई बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया। फिलहाल अमीर खान अपनी फिल्म सितारे जमीं पर को लेकर सुर्खियों में हैं।
करोड़ों की है संपत्ति
एक्टिंग की दुनिया में मिसाल बन चुके आमिर खान की कुल संपत्ति लगभग ₹1800 करोड़ है। फिल्मों के अलावा उनका प्रोडक्शन हाउस, टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ और कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी जबरदस्त कमाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर एक फिल्म के लिए ₹50 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं और किसी एड शूट के लिए ₹10-12 करोड़ तक की फीस लेते हैं। वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले एक्टर्स में से एक हैं। उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। आमिर की सोच सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि वो फिल्म की स्क्रिप्ट, मार्केटिंग और रिलीज तक खुद शामिल रहते हैं, जिससे उनकी परफेक्शनिस्ट छवि बनी है।

100 करोड़ क्लब स्टार आमिर खान
आमिर खान को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाला एक्टर माना जाता है। साल 2008 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘गजनी’ हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद उनकी ‘3 इडियट्स’, ‘धूम 3’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में भी लगातार नए रिकॉर्ड बनाती रहीं। उनकी फिल्मों की खास बात ये है कि वो सिर्फ कमर्शियल हिट नहीं होतीं, बल्कि उनमें कंटेंट और सोशल मैसेज भी होता है। आमिर की फिल्मों की स्क्रिप्ट और प्रेजेंटेशन इतना दमदार होता है कि फैन्स सालों तक उसे याद रखते हैं। यही वजह है कि आमिर भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन उनकी हर फिल्म इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क सेट करती है।
Aamir Khan की कार कलेक्शन
आमिर खान को लक्जरी कारों का जबरदस्त शौक है। उनके गैराज में कई महंगी और हाईटेक गाड़ियां हैं। इनमें Mercedes-Benz S600 Guard, Rolls Royce Ghost, Bentley Continental Flying Spur, BMW 6 Series, Land Rover Range Rover और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियां शामिल हैं। उनकी Mercedes S600 Guard एक बुलेटप्रूफ कार है जो सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही होती है। इसके अलावा वो अपने हर प्रोजेक्ट की जरूरत के मुताबिक भी नई कारें खरीदते रहते हैं। आमिर की ये स्टाइलिश और सेफ गाड़ियों की पसंद दिखाती है कि वो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, रियल लाइफ में भी ‘परफेक्शन’ के कायल हैं।