MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कितने अमीर हैं सलमान खान? फिल्मों से लेकर बिजनेस तक करते हैं तगड़ी कमाई, यहां जानिए पूरी जानकारी

Written by:Ronak Namdev
Published:
क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की कुल संपत्ति कितनी है? सलमान फिल्मों से लेकर बिजनेस तक तगड़ी कमाई करते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं।
कितने अमीर हैं सलमान खान? फिल्मों से लेकर बिजनेस तक करते हैं तगड़ी कमाई, यहां जानिए पूरी जानकारी

सलमान खान सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि करोड़ों की नेट वर्थ वाले एक मजबूत ब्रांड हैं। फिल्मों से लेकर प्रोडक्शन हाउस, फैशन ब्रांड और लग्जरी लाइफस्टाइल तक उनकी कमाई के कई सोर्स हैं। हालिया रिलीज़ ‘सिकंदर’ भले बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, लेकिन भाईजान की पॉपुलैरिटी और इनकम पर कोई असर नहीं पड़ा।

दरअसल बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा वक्त से सलमान खान की पहचान सिर्फ एक सुपरस्टार तक सीमित नहीं है। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई सेक्टर्स में इन्वेस्ट करके एक मजबूत ब्रांड बनाया है। फोर्ब्स और बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की कुल संपत्ति ₹2900 करोड़ के करीब है। हर फिल्म के लिए वो करीब ₹100 करोड़ चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी सालाना करोड़ों रुपये कमाते हैं। उनकी इनकम का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों, प्रोडक्शन और बिजनेस से आता है।

Being Human और बिजनेस वेंचर्स से होती है मोटी कमाई

वहीं सलमान खान का फैशन ब्रांड Being Human अब सिर्फ एक चैरिटी ब्रांड नहीं बल्कि एक मल्टीक्रोर्स बिजनेस है। इस ब्रांड के कपड़े, घड़ियां और एक्सेसरीज़ देशभर में बिकते हैं। इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा चैरिटी में भी जाता है। वहीं, उनका फिटनेस ब्रांड Being Strong जिम इक्विपमेंट्स और फिटनेस टूल्स बनाता है। इसके अलावा सलमान का प्रोडक्शन हाउस Salman Khan Films भी एक्टिव है, जो लगातार फिल्में और वेब प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस करता है। हालांकि हालिया फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और एवरेज बिजनेस रही, लेकिन सलमान की ब्रांड वैल्यू पर इसका असर नहीं पड़ा है।

लक्ज़री प्रॉपर्टी और कार कलेक्शन से भरपूर है लाइफस्टाइल

दरअसल सलमान खान का मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट किसी लैंडमार्क से कम नहीं। इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत ₹100-150 करोड़ मानी जाती है। इसके अलावा उनके पास पनवेल में ‘अर्पिता फार्म्स’ नाम का करीब 150 एकड़ का फार्महाउस भी है, जहां वह छुट्टियां और फैमिली फंक्शन सेलिब्रेट करते हैं। सलमान का कार कलेक्शन भी उनकी लाइफस्टाइल को दर्शाता है। उनके पास Audi A8L, RS7, Mercedes S-Class, Porsche Cayenne Turbo, Range Rover Vogue जैसी हाई-एंड गाड़ियां हैं। सुपरबाइक्स का भी उन्हें खास शौक है, जिनमें Suzuki Hayabusa और अन्य प्रीमियम बाइक्स शामिल हैं।