करोड़ों कमाते हैं ऋतिक रोशन, लग्जरी लाइफ़स्टाइल के बारे में सुनकर चौंक जाओगे आप

51 साल के ऋतिक रोशन सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं बल्कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा फिटनेस ब्रांड HRX, सोशल मीडिया प्रमोशन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई की है। जानिए एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं और अब तक कितनी संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।

बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज 51 साल के हो चुके हैं और उनका नाम देश के सबसे अमीर एक्टर्स में लिया जाता है। उन्होंने करियर की शुरुआत 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से की थी और तब से अब तक कई हिट फिल्मों का हिस्सा बने हैं। लेकिन उनकी कमाई सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है वो बिजनेस और ब्रांड डील्स से भी खूब पैसे कमाते हैं।

एक्टर ऋतिक रोशन की कुल नेट वर्थ लगभग 3100 करोड़ रुपये बताई जाती है। वो एक फिल्म के लिए 65 से 75 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं। फिल्म ‘फाइटर’ के लिए उन्होंने करीब 50 करोड़ चार्ज किए थे। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट में भी उनका नाम टॉप पर आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक ब्रांड प्रमोशन के लिए वो 3 से 5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। सिर्फ यही नहीं, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए भी वो 4-5 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी और इमेज के चलते ब्रांड्स उन्हें प्रीमियम सेलिब्रिटी एंबेसडर मानते हैं। उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं डील्स से आता है।

HRX ब्रांड से भी होती है करोड़ों की कमाई

ऋतिक रोशन ने साल 2013 में अपना फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड HRX लॉन्च किया था। इस ब्रांड के तहत जूते, कपड़े, एक्सेसरीज और फिटनेस से जुड़ी चीजें बनाई जाती हैं। यह ब्रांड खासतौर पर यंग जनरेशन को टारगेट करता है और इसकी मार्केट वैल्यू तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, HRX की कुल वैल्यू करीब 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इस ब्रांड के साथ Myntra जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी पार्टनरशिप में हैं, जिससे इसकी रीच और सेल्स दोनों तेजी से बढ़ी हैं। फिटनेस आइकन माने जाने वाले ऋतिक की पर्सनल ब्रांड इमेज भी HRX की सफलता में अहम रोल निभाती है।

वर्क फ्रंट पर भी दमदार वापसी

दरअसल ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।

‘वॉर 2’ एक बिग बजट एक्शन-थ्रिलर होगी जो यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक-दूसरे के खिलाफ दिखेंगे। फैंस को इस जबरदस्त मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के साथ ऋतिक ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि कमाई के मामले में भी एक बार फिर टॉप पर पहुंचने को तैयार हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News