शाहरुख खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक ब्रांड हैं। उन्होंने एक्टिंग, प्रोडक्शन, ब्रांड डील्स और आईपीएल के ज़रिए अपनी एक बड़ी एम्पायर खड़ी की है। 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, शाहरुख की कुल संपत्ति करीब ₹7300 करोड़ है। फैंस के लिए ये जानना चौंकाने वाला हो सकता है कि इतनी संपत्ति के बावजूद शाहरुख खान अब ‘मन्नत’ छोड़कर एक नया घर किराए पर लिया हैं। ये दो लग्जरी फ्लैट्स हैं, जिनका हर महीने का किराया करीब ₹24 लाख बताया जा रहा है।
शाहरुख खान की फिल्में जब भी रिलीज होती है तो बड़ी मात्रा में दर्शक सिनेमा घर पहुंचते हैं। शाहरुख की अदाएं और उनकी पर्सनालिटी से काफी लोग इनफ्लुएंस हुए हैं। युवाओं में अक्सर शाहरुख खान का स्टाइल चर्चा में रहता है न सिर्फ युवा बल्कि सभी शाहरुख खान की फिल्में देखना पसंद करते हैं। उन्होंने फिल्मों में कई ऐसे रोल निभाए हैं जो आज भी युवाओं को बेहद पसंद आते हैं।

Shah Rukh Khan की कमाई के स्त्रोत
दरअसल शाहरुख खान की नेटवर्थ सिर्फ फिल्मों से नहीं बनी है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment का बड़ा हाथ है, जिसकी शुरुआत 2002 में हुई थी। इस कंपनी के बैनर तले कई सुपरहिट फिल्में बनी हैं, जैसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रईस’ और ‘जवां’। रेड चिलीज़ में लगभग 500 से ज्यादा कर्मचारी हैं और यह कंपनी VFX और डिजिटल कंटेंट में भी अग्रणी है। इसके अलावा SRK की कमाई का एक अहम स्त्रोत है ब्रांड एंडोर्समेंट। वे Tag Heuer, Hyundai, Byju’s, Dubai Tourism जैसे कई ब्रांड्स के चेहरे रहे हैं। साथ ही वह आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के को-ओनर भी हैं, जो हर सीजन में मोटी कमाई करती है। इन सभी रास्तों से आने वाली इनकम उनकी नेटवर्थ को हर साल कई करोड़ बढ़ाती है।
King Khan का लग्जरी लाइफस्टाइल
बता दें कि शाहरुख खान का लाइफस्टाइल भी उनकी कमाई जितना ही शाही है। उनका बांद्रा स्थित बंगला ‘मन्नत’ सिर्फ एक घर नहीं, मुंबई का एक लैंडमार्क बन चुका है। इसकी कीमत लगभग ₹200 करोड़ के आसपास बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास लंदन के पार्क लेन में एक अपार्टमेंट, बेवर्ली हिल्स (USA) में एक विला, अलीबाग में फार्महाउस और दुबई के पाम जुमैरा में भी एक आलीशान घर है। कारों के मामले में भी शाहरुख खान पीछे नहीं हैं। उनके कलेक्शन में बुगाटी वेरॉन (₹12 करोड़), रोल्स-रॉयस फैंटम, बीएमडब्ल्यू i8, मर्सिडीज-बेंज S-Class, ऑडी A8 और रेंज रोवर वोग जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। हर कार उनकी लग्जरी लाइफ और क्लास का परिचय देती है।