आर माधवन का नाम सुनते ही उनकी सादगी, एक्टिंग और दमदार डायलॉग्स याद आते हैं। लेकिन रियल लाइफ में माधवन एक बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। फिल्मों और वेब सीरीज में दमदार एक्टिंग के अलावा वह विज्ञापन और प्रोडक्शन से भी अच्छी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब ₹115 करोड़ है।
दरअसल माधवन ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में की थी, लेकिन असली पहचान मिली ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से। साल 2009 में ‘3 इडियट्स’ में उन्हें 65 लाख की फीस मिली थी, वहीं 2024 में आई ‘शैतान’ फिल्म के लिए उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किए। उनके पास चेन्नई में एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत लगभग ₹18 करोड़ है। वहीं, मुंबई में भी उनका एक आलीशान फ्लैट है। खास बात ये है कि वो अपने घर के बगीचे में खुद सब्जियां उगाते हैं और नेचुरल लाइफ जीने में विश्वास रखते हैं। माधवन हर साल करीब 12-15 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

लग्जरी कारों के शौकीन हैं माधवन
बता दें कि माधवन को कारों का बेहद शौक है। उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं जो उनकी क्लास और पसंद को दर्शाती हैं। उनके गैरेज में ₹1 करोड़ की रेंज रोवर, ₹80 लाख की मर्सिडीज बेंज और ₹40 लाख की इंडियन रोडमास्टर क्रूजर बाइक शामिल है। सिर्फ यही नहीं, उनके पास यामाहा वी-मैक्स, BMW K1600 GTL और डुकाटी डायवेल जैसी सुपरबाइक्स भी हैं। ये गाड़ियां उनकी स्पोर्टी और एडवेंचर पसंद को दिखाती हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद वो लॉन्ग राइड्स और कार ट्रिप्स का खूब लुत्फ उठाते हैं। उनके कलेक्शन से साफ है कि वो सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, स्टाइल में भी किसी स्टार से कम नहीं हैं।
फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज और ब्रांड्स से भी जबरदस्त कमाई
बता दें कि माधवन ने अब सिर्फ फिल्मों तक खुद को सीमित नहीं रखा है। वह वेब सीरीज जैसे ‘ब्रीद’ और ‘द रेलवे मैन’ में भी नजर आ चुके हैं, जो काफी पॉपुलर रही हैं। इसके अलावा वो कई बड़े ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील में भी जुड़े हैं। उनकी आय के स्रोत फिल्मों और सीरीज से मिलकर नहीं बने, बल्कि वो स्क्रिप्ट लिखने, डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी कदम रख चुके हैं। माधवन का कहना है कि वो सिर्फ पैसा कमाने के लिए काम नहीं करते, बल्कि जो प्रोजेक्ट दिल को छू जाए, उसी में हाथ डालते हैं। सादगी, क्लास और प्रफेशनलिज्म का ये कॉम्बिनेशन ही है जो आर माधवन को बाकी एक्टर्स से अलग बनाता है। वो न तो सोशल मीडिया पर दिखावे करते हैं और न ही लाइमलाइट में रहने की कोशिश फिर भी लोग उन्हें दिल से चाहते हैं।