शिल्पा शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की, लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को सिर्फ एक एक्ट्रेस तक सीमित नहीं रखा। आज वो एक इंटरप्रेन्योर, फिटनेस एक्सपर्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में भी जानी जाती हैं। शिल्पा का फिटनेस को लेकर जुनून उन्हें लाखों लोगों की प्रेरणा बनाता है। उन्होंने खुद के फिटनेस ऐप, योग क्लासेस और हेल्थ प्रोडक्ट्स के ज़रिए अपना एक अलग मुकाम बनाया है।
दरअसल शिल्पा शेट्टी की लग्जरी लाइफस्टाइल और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट उन्हें बाकी सेलेब्रिटीज़ से अलग बनाते हैं। वो एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं जो एक्टिंग, बिजनेस, और फिटनेस तीनों में बैलेंस बनाकर चलती हैं। चलिए आज हम आपको शिल्पा शेट्टी की कुल संपत्ति के बारे में बता रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी की नेटवर्थ और इनकम सोर्स
बता दें कि शिल्पा शेट्टी की कुल संपत्ति करीब ₹134 करोड़ बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में नहीं, बल्कि बिजनेस इन्वेस्टमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट, फिटनेस वेंचर्स और रियलिटी शोज हैं। उन्होंने एक बेबी प्रोडक्ट कंपनी में इन्वेस्ट किया था जब उसकी मार्केट वैल्यू ₹35 करोड़ थी। उस वक्त उन्होंने फीस के बजाय कंपनी में हिस्सेदारी लेना चुना, जो आज एक बड़ा रिटर्न दे रही है। इसके अलावा, वो कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसेडर भी रही हैं। उनकी फिटनेस और योग से जुड़ी ब्रांडिंग ने उन्हें हेल्थ और वेलनेस इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बना दिया है। टीवी पर उनके रियलिटी शो और फिटनेस वीडियोज़ भी उनकी कमाई में बड़ा योगदान देते हैं।
सी-फेसिंग बंगला, प्राइवेट जेट और हाई-एंड लाइफ
दरअसल शिल्पा शेट्टी की लाइफस्टाइल एकदम रॉयल है। मुंबई के जुहू इलाके में उनका सी-फेसिंग बंगला ‘किनारा’ बेहद खूबसूरत और आलीशान है। इस बंगले में वुडन इंटीरियर, होम थिएटर, प्राइवेट जिम और गार्डन एरिया जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। सिर्फ यही नहीं, शिल्पा के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है। इससे वो अपने बिजनेस ट्रैवल और फैमिली वेकेशन आसानी से मैनेज करती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ट्रैवल डायरीज, हाई-एंड ब्रांड्स, और हेल्दी लाइफस्टाइल से भरा पड़ा है। फैशन से लेकर फिटनेस तक, हर एंगल से वो एक पावरफुल सेलेब्रिटी की छवि पेश करती हैं।





