नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ‘The Royals’ के दूसरे सीजन की घोषणा की है। जहां कुछ फैन्स इस खबर से उत्साहित हैं, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स सीरीज की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि भूमि को हटाया जाए, तभी वे दूसरा सीजन देखेंगे। पहले सीजन को दर्शकों से मिली मिली जुली प्रतिक्रिया के बाद अब दूसरा सीजन विवादों में आ गया है।
दरअसल ‘The Royals’ का पहला सीजन 09 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर जैसे स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद सीरीज को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। सीरीज की कहानी भारतीय राजघरानों की आधुनिक दुनिया और उसमें मौजूद सत्ता संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन कहानी और किरदारों को लेकर दर्शकों में नाराजगी दिखाई दी है।

भूमि पेडनेकर को लेकर क्यों भड़के दर्शक?
खासकर भूमि पेडनेकर की एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई। एलान होते ही इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, ‘अगर भूमि नहीं होंगी तो हम देखेंगे।’ वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ‘नो भूमि प्लीज।’
कुछ लोगों का कहना है कि भूमि के किरदार को मजबूती नहीं दी गई और उनकी परफॉर्मेंस में कनेक्ट का अभाव रहा। दर्शकों की इस नाराजगी का असर इतना बढ़ा कि सीरीज के एलान पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भूमि को हटाने की मांग ट्रेंड करने लगी। वही ‘The Royals’ की कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है और इसका निर्देशन प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने किया है। सीरीज में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के अलावा जीनत अमान, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे और अन्य कई कलाकार शामिल थे।
नेटफ्लिक्स ने सीजन 2 का पोस्टर रिलीज किया
शो की थीम एक आधुनिक भारतीय रॉयल फैमिली की राजनीतिक और निजी लड़ाइयों के इर्द-गिर्द बुनी गई थी।हालांकि, इतनी बड़ी स्टारकास्ट और प्रॉडक्शन वैल्यू होने के बावजूद दर्शकों को कहानी कुछ खास नहीं लगी। कई यूजर्स ने इसे “ओवरड्रामा और कम गहराई वाला” बताया। एक्टिंग से ज्यादा आलोचना स्क्रिप्ट और डायरेक्शन को मिली, पर भूमि पेडनेकर को लेकर सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं आईं। नेटफ्लिक्स ने सीजन 2 का जो पोस्टर रिलीज किया है, उसमें लिखा है “विरासत, नया खून और एक नया सीजन…” यानी आने वाले सीजन में कुछ नए चेहरे या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।